आज शाम थम जाएगा लोकतंत्र के महाकुंभ के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार

By Team MyNation  |  First Published May 17, 2019, 9:34 AM IST

आज प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत विपक्ष के कई दिग्गज चुनावी सभाओं और रैलियों के लिए जी जान से जुटे हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिए प्रचार गुरुवार रात 10 बजे ही थम गया था। क्योंकि राज्य में हुई चुनावी हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार का समय 19 घंटे कम कर दिया था।

लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान के लिए आज शाम को 50 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है। लिहाजा आज सभी राजनैतिक दलों ने इस चुनावी समर को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी दी है। तमाम पार्टियों के दिग्गज आज ज्यादा से ज्यादा रैलियां कर जनता को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं।

आज प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत विपक्ष के कई दिग्गज चुनावी सभाओं और रैलियों के लिए जी जान से जुटे हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के लिए प्रचार गुरुवार रात 10 बजे ही थम गया था। क्योंकि राज्य में हुई चुनावी हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार का समय 19 घंटे कम कर दिया था।

लोकसभा चुनाव के इस चरण में 59 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें उत्तर प्रदेश 13, बिहार में 8, झारखंड 3, मध्य प्रदेश में 8, पंजाब में 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल में 9 और हिमाचल में 4 सीटों पर मतदान होना है। वहीं अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी रविवार को मतदान होगा। इस चरण में पूर्वांचल की महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज सीटों पर प्रचार होना है।

इस चरण में यूपी की वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, महाराजगंज से बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी, गोरखपुर से फिल्म स्टार रविकिशन प्रमुख हैं।

click me!