mynation_hindi

एमेजन पर बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली चप्पलें, पायदान, टॉयलेट शीट

Published : May 16, 2019, 07:43 PM ISTUpdated : May 16, 2019, 07:46 PM IST
एमेजन पर बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली चप्पलें, पायदान, टॉयलेट शीट

सार

ऐसा पहली बार नहीं है जब एमेजन की हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने के लिए आलोचना हो रही है। पहले हुए विरोध के बाद एमेजन ने इस तरह की सामग्री की बिक्री रोक दी थी लेकिन अब उसने एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म से ऐसा करना शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। ऑनलाइन खरीदारी  पोर्टल एमेजन एक बार फिर इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर #BoycottAmazon ट्रेंड कर रहा है। आरोप है कि एमेजन पर ऐसी चप्पलें, डोरमैट और टॉयलेट सीट की बिक्री की जा रही है जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हैं। अपना विरोध जताते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे जूतों और मैट के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं जिन पर हिंदू देवी-देवता, तिरंगा और दूसरे धार्मिक चिन्ह बने हुए हैं। 

ऐसा पहली बार नहीं है जब एमेजन की हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने के लिए आलोचना हो रही है। पहले हुए विरोध के बाद एमेजन ने इस तरह की सामग्री की बिक्री रोक दी थी लेकिन अब उसने एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म से ऐसा करना शुरू कर दिया है। 

इंटरनेट यूजर्स इस बात से नाराज हैं कि ऑनलाइन बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी ऐसे सामान बेच रही है, जिन पर भगवान शिव, विष्णु, कृष्ण और गणेश की छवियां हैं। इन सामान में गंदे पैर पोछने के लिए काम में आने वाले पायदान से लेकर टॉयलेट शीट का कवर तक शामिल है।  

'माय नेशन' ने इस मुद्दे पर एमेजन का पक्ष जानने के लिए उससे संपर्क साधा है। हालांकि अभी कंपनी का जवाब नहीं मिल सका है। उत्तर मिलते ही उसे खबर में जोड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी ऐसा करने पर एमेजन को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा था। इससे बाद एमेजन ने अपने पोर्टल से ऐसे विवादित सामान को हटा लिया था। लेकिन एक बार फिर एमेजन पर ऐसे उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। 

ट्विटर यूजर्स ने इसे हिंदुओ की आस्था का अपमान बताए हुए एमेजन पर निशाना साधा है। 

कई भारतीय ने ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार किया है। एक यूजर ने अपने फोन से एमेजन का ऐप अनस्टॉल करने का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे धर्म और मान्यता से बढ़कर कुछ नहीं है। कई यूजर्स ने ऐप को एक रेटिंग दी है। कई इसे नेगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। 

कुछ लोगों ने एमेजन पर इस तरह सामग्री की बिक्री में भी सिर्फ हिंदू धर्म को निशाना बनाए जाने की ओर ध्यान दिलाया है। उनका कहना है कि दूसरे धर्मों के देवताओं को लेकर पायदन और अंडरगॉरमेट नहीं बेचे जा रहे हैं। 

एमेजन पर अपने प्रोडक्ट की बिक्री के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काने का पहले भी आरोप लगता रहा है। ट्विटर पर #BoycottAmazon हैशटैग के साथ लोग ऐप अनइंस्टॉल करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने खुद ऐप अनइंस्टॉल करके उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित