mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जारी है सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

Published : May 14, 2020, 08:06 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम  में जारी है सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

सार

सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस  इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ  मिलकर संयुक्त टीन का गठन कर इस इलाके को पूरी  तरह से घेर लिया। इसकी भनक लगते ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों फायरिंग कर दी है और पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बुधवार देर रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।  हालांकि अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन माना जा रहा है कि एक से ज्यादा आतंकी मौजूद हैं।  जानकारी के मुताबिक ये एनकाउंटर कुलगाम जिले के यमरच इलाके में चल रहा है।


सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस  इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं और इसके बाद बाद सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ  मिलकर संयुक्त टीन का गठन कर इस इलाके को पूरी  तरह से घेर लिया। इसकी भनक लगते ही आतंकियों ने सुरक्षा बलों फायरिंग कर दी है और पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इसका माकूल जवाब दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली है। हाालंकि अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।  राज्य में आतंकियों के  खिलाफ अभियान जारी है।

वहीं पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था। जो सुरक्षा बलों के लिए बड़ा सफलता मानी जा रही है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा हैं।  पाकिस्तान आतंकियों को भारत की सीमा में घुसपैठ कराने के लिए इस तरह की फायरिंग  करता है ताकि सुरक्षा बलों का ध्यान दूसरी तरफ चला जाए और वह आतंकियों को भारत की सीमा में प्रवेश करा सके।
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण