राजस्थान में 43 सौ पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, मौत का आकंड़ा 121

By Team MyNation  |  First Published May 14, 2020, 8:02 AM IST

राज्य में जयपुर के अलावा उदयपुर में 33, जालोर में 28, पाली में 27, जोधपुर में आठ, स्वाई माधोपुर में छह, राजसमंद और कोटा में पांच-पांच और चूरू, धौलपुर और सिरोही में कोरोना के तीन-तीन मामले  और टोंक, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में दो-दो और अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू और सीकर में एक-एक मामले दर्ज किए गए।
 

जयपुर। राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल काफी सफल रहा। लेकिन राज्य की अशोक गहलोत सरकार इस मॉडल को राज्य के अन्य जिलों में लागू करने में अभी तक विफल साबित हुई है और राज्य में कोरोना के  मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य  में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 121 तक पहुंच गया और कोरोना संक्रमितों की संख्या 4328 तक पहुंच गई है।

राज्य में जयपुर के अलावा उदयपुर में 33, जालोर में 28, पाली में 27, जोधपुर में आठ, स्वाई माधोपुर में छह, राजसमंद और कोटा में पांच-पांच और चूरू, धौलपुर और सिरोही में कोरोना के तीन-तीन मामले  और टोंक, नागौर, डूंगरपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में दो-दो और अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर, दौसा, झुंझुनू और सीकर में एक-एक मामले दर्ज किए गए। राज्य  के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जयपुर में चार और लोगों की मौत कोरोना से हुई है और इसके बाद राज्य में मरनें वालों का आंकड़ा 121 तक पहुंच गया है। वहीं राज्य में एक ही दिन में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की लोगों के संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 4,328 तक पहुंच गई है।

राज्य  के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने कहा  बुधवार को जयपुर में दो और पाली और अलवर में एक-एक मौत मौत  हुई है। वहीं एक ही दिन में कोरोना के 202 ताजा मामले सामने आए हैं। वहीं बीएसएफ के एक जवान में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राजधानी जयपुर में मरने वालों  की संख्या 61 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक  2,344 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है  और इनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। राज्य में अभी 1,699 सक्रिय मामले कोरोना के हैं। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से  आने  वाले प्रवासियों को पहले क्वारंटिन किया जा रहा है और उसके बाद टेस्ट करने के बाद घरों मे जाने की अनुमति है।
 

click me!