जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, इलाके को घेरा

By Team MyNation  |  First Published Jul 7, 2020, 9:28 AM IST

जानकारी के मुताबिक एक घर से छिपे फायरिंग कर रहे और सुरक्षा बल आतंकियों का जवाब आतंकियों को दे रहे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गुसो सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा हुआ है और दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। वहीं आतंकियों की फायरिंग में जवान घायल हो गए हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर हुआ है। ताकि आंतकी भाग न सके।

जानकारी के मुताबिक एक घर से छिपे फायरिंग कर रहे और सुरक्षा बल आतंकियों का जवाब आतंकियों को दे रहे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि जल्द ही आतंकियों को मार गिराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा के गुसो सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बनाकर पूरे इलाके को घेर लिया। इस जानकारी जब आतंकियों को लगी तो उन्होंने बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी। आतंकियों की गोली से दो जवान घायल हो गए। इसके बाद जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया और वहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक अभी भी तीनों आतंकी घर में छुपकर फायरिंग कर रहे हैं और भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है।
 

click me!