जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

By Team MyNation  |  First Published Jun 25, 2020, 9:13 AM IST

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस से इनपुट मिलने के बाद सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम बनाकर इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले से खबर आ रही है।  जहां सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य के उत्तरी कश्मीर के सोपोर स्थित हरदशिवा गांव में आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि अभी तक और ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेर रखा है।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस से इनपुट मिलने के बाद सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम बनाकर इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसी बीच खुद को घिरता देखे आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी और इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। हालांकि अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है।

घाटी में लगातार जारी हैं एनकाउंटर

घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा एनकाउंटर किए जा रहे हैं और राज्य में अभी तक सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी मिल रही है। इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 110 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया है और इसमें कई आतंकी संगठनों के कमांडर भी शामिल हैं। घाटी में लगातार एनकाउंटर में मारे जा रहे आतंकियों और उनके कमांडरों के बाद पाकिस्तान घबरा गया है और वह लगातार सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन कर आतंकियों को घुसपैठ कराना चाहता है। पिछले दिनों ही पाकिस्ताान में घुसपैठ कराने के लिए गोलाबारी की थी, लेकिन भारत की जवाबी फायरिंग में सेना ने उसके की पोस्ट को उड़ा दिया औरर उसके कई सैनिक मारे गए थे।

click me!