जम्‍मू-कश्‍मीर के हंदवाड़ा सेक्‍टर में सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

भारतीय सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा सेक्टर में दो आंतकियों को मार गिराया है। वहीं अभी तक दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना है। सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

भारतीय सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा सेक्टर में दो आंतकियों को मार गिराया है। वहीं अभी तक दोनों तरफ से फायरिंग की सूचना है। सेना, अर्धसैनिक बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

आज सुबह से ही जम्‍मू-कश्‍मीर के हंदवाड़ा सेक्‍टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा सेक्‍टर में आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी और उसके बाद उन्हें इस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभी तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है और भारतीय जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया है। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा है और भारतीय जवानों ने पूरे इलाके को अपने कब्‍जे में ले लिया है।

वहीं इस दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आंतकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा सेक्‍टर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना ने इस हंदावाड़ा सेक्‍टर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और आबादी वाले इलाके में घुस गए। सेना के मुताबिक दो से तीन आतंकी एक घर में मौजूद हैं और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने भी क्रास फायरिंग शुरू कर दी है।

दो दिन पहले भी शोंपिया में भारतीय सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी और इसमें भारतीय सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया था। पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में रोजाना आंतकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हो रही है। वहीं भारत और पाकिस्तान सीमा पर अकसर पाकिस्तानी सेना द्वारा फायरिंग की जा रही है। जिसका जवाब भारतीय सेना लगातार दे रही है। सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है क्योंकि खुफिया हवाले से खबर आ रही है कि फायरिंग की आड़ में पाकिस्तान आंतकियों को भारत भेजने की योजना बना रहा है।

click me!