कुख्यात हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कई सालों से कर रहा है। कभी कहा जता है कि वह पाकिस्तान में है तो कभी अफगानिस्तान या ईरान में उसके होने की खबर आती रहती है, लेकिन अभी तक वह अमेरिका के हत्थे नहीं चढ़ा है।
अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्कार देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए पुरस्कार का ऐलान किया गया है।
अमेरिका विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस पुरस्कार का ऐलान किया। उसने कहा कि हमजा अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमले की साजिश रच रहा है। उसने हमले की धमकी भी दी है। अमेरिकी ने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जिहाद के क्राउन प्रिंस के नाम से कुख्यात हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कई सालों से कर रहा है। कभी कहा जता है कि वह पाकिस्तान में है तो कभी अफगानिस्तान या ईरान में उसके होने की खबर आती रहती है, लेकिन अभी तक वह अमेरिका के हत्थे नहीं चढ़ा है।
US offers $1 million reward to find Osama bin Laden's son
Read story | https://t.co/SCfSVb2vwX pic.twitter.com/LDqtq0KoYY
हमज़ा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद के एक परिसर में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी। पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि हमजा बिन लादेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी के साथ शादी रचाई है।
अल-कायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की पिछले दिनों शादी हुई थी। उसकी शादी 9/11 आतंकी हमले के लिए विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की है। ओसामा के परिवार ने इसकी पुष्टि की है। ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों ने 'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में इस शादी का जिक्र किया।
ओसामा बिन लादेन के सौतेल भाइयों का दावा था कि अल कायदा संगठन में हमजा किसी महत्वपूर्ण पद पर है। हमजा बिन लादेन ने कसम खाई है कि वो अपने पिता के हत्यारों से बदला लेगा। बता दें कि 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।