जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर; ऑपरेशन जारी

By Team MyNation  |  First Published Apr 13, 2019, 11:09 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना के मुताबिक, इस इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं।

शुक्रवार को राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शांति से संपन्न हुआ था। वहीं आज आतंकी राज्य के शोपियां में किसी हमले को अंजाम देने के लिए घुसे थे। जहां अभी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अभी तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन मुठभेड़ जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस इलाके में अभी और भी आतंकी हो सकते हैं। सेना ने इस इलाके को चारों तरफ से घिर लिया है। ताकि आतंकी भाग न सकें।

वहीं सेना का सर्च आपरेशन भी चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सेना को खुफिया एजेंसियों से खबर मिली कि इस इलाके में कुछ आतंकी किसी घटना को अंजाम देने के लिए छिपे हैं। तुरंत सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और इस इलाके की छानबीन शुरू की। तभी आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी। असल, खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला था कि गहांद इलाके में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक पूरे इलाके को घेरा तो आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया। जिसमें अभी तक दो आतंकी मारे गए हैं।

सुरक्षा बलों को उम्मीद है कि अभी कुछ आतंकी और छिपे हो सकते हैं। लिहाजा उन्होंने इस इलाके को अपने कब्जे में लिया है और मुठभेड़ जारी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पुंछ जिले के सावजियां सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन कर सैन्य चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान फायरिंग का मुहंतोड़ जवाब दिया था।
 

click me!