शोपियां में मुठभेड़, हिजबुल के दो आतंकी ढेर, बर्फबारी के बीच भारी पत्थरबाजी

Gursimran Singh |  
Published : Nov 03, 2018, 10:32 PM IST
शोपियां में मुठभेड़, हिजबुल के दो आतंकी ढेर, बर्फबारी के बीच भारी पत्थरबाजी

सार

मारे गए आतंकियों में से एक एसपीओ रहा है। वह इस साल अगस्त में अपने सहयोगी से एके -47 राइफल छीनकर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।   

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के खुडपुरा इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

 जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि सूत्रों ने 'माय नेशन' से कहा कि दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और उनमें से एक एसपीओ रहा है। वह इस साल अगस्त में अपने सहयोगी से एके -47 राइफल छीनकर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था। 

मारे गए आतंकियों की फाइल फोटो

यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इसके  बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ ने रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे आतंकवादियों की घेराबंदी करने के बाद ऑपरेशन शुरू कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियो को बिना किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मारने में कामयाबी पाई। हालांकि मुठभेड़ के दौरान हो रही बर्फबारी ने अभियान को काफी मुश्किल बना दिया था। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। वह सुरक्षा बलों से घिरे आतंकवादियों को बचाने के लिए पत्थरबाजी कर रहे थे, हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही और दोनों आतंकी मारे गए। 
 

PREV

Recommended Stories

कृष्ण लीलाओं से सजी ‘श्याम की महिमा’: गुरुकृपा विद्या संकुल में भावपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम
लिटल स्कॉलर्स स्कूल, सूरत का वार्षिक उत्सव: प्री-स्कूल बच्चों को ने जापान की 'इकिगाई' से दिया जीवन मूल्यों का संदेश