विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। उसकी गलत तरीके से बनाई गई अरबों की संपत्ति अटैच ली गई है।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक के खिलाफ मामला आगे बढ़ाया है। उसकी 193.06 करोड़ की संपत्ति की पहचान कर ली गई है। यह संपत्तियां गलत तरीके से अर्जित की गई थीं। इसमें म्युचुअल फंड, स्कूल, फ्लैट हैं। इन सभी को अटैच कर लिया गया है।
जाकिर नाइक के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट फाइल की गई है। ईडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि जाकिर नाईक ने दुबई में भी भारी मात्रा में निवेश किया है। वह दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में निवेश की फिराक में था। वह दुबई में कई प्राइम लोकेशन पर बड़ी बिल्डिंग खड़ी करना चाहता था।
जाकिर नाइक ने म्युच्युअल फण्ड , चेन्नई में इस्लामिक इंटरनेशनल स्कूल , मुम्बई और पुणे में कई महंगे फ्लैट्स जैसी संपत्तियां खड़ी की थीं।
इसके अलावा श्रीलंका में हुए हमले में भी जाकिर नाइक से प्रभावित कुछ आतंकियों के बारे में पता लगा है। इस बारे में एनआईए पड़ताल कर रही है। वह जाकिर नाइक के उस भाषण की पड़ताल कर रही है जिसमें जाकिर नाइक ने कथित रुप से " Every Muslim should be a terrorist" जैसा बयान दिया था।