ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ दाखिल की नई चार्जशीट, बढ़ेगी मुश्किलें

By Team MyNation  |  First Published Mar 11, 2019, 8:07 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक से करीब तेरह हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भागे हीरे कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने नई चार्जशीट दाखिल की है।

पंजाब नेशनल बैंक से करीब तेरह हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भागे हीरे कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने नई चार्जशीट दाखिल की है। मोदी को कुछ दिन पहले ही लंदन में देखा गया था जहां वह राजनीतिक शरण लेने की फिराक में है।

नीरव मोदी के लंदन में दिखने के बाद भारत सरकार ने उसके खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। लिहाजा अब ईडी ने आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की है। नीरव मोदी फिलहाल लंदन में है और वह लंदन के पॉश इलाके के एक बेहद ही महंगे अपार्टमेंट में रह रहा है। जानकारी के मुताबिक उसने लंदन में हीरे का कारोबार भी शुरू कर दिया है। लिहाजा उसकी गतिविधियों का केन्द्र लंदन होने के बाद भारत सरकार उसे भारत लाना चाहता है। असल में भारतीय एजेंसियों ने उसके के प्रत्यर्पण के लिए पिछले साल से ही यूके सरकार के पास अर्जी दे रखी है।

लेकिन वहां की सरकार ने इस पर कोई फैसला हीं किया है और भारत सरकार की इस मांग को कोर्ट को रेफर कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही लंदन को कोर्ट ने बैंकों का पैसा लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को भी भारत भेजने का आदेश दिया था। लेकिन उसे अभी तक भारत नहीं जा सका है। गौरतलब है कि लंदन में नीरव मोदी को द टेलीग्रॉफ के पत्रकार ने पहचान लिया था और उससे सवाल भी किए थे। लेकिन मोदी ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मोदी ने अब दाढ़ी-मूंछ रखी है और उसने मंहगी जैकेट पहनी थी। 

केन्द्र सरकार के आग्रह पर इंटरपोल ने नीरव को अरेस्ट करने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया। खासबात ये है कि जिस नीरव मोदी को भारत सरकार खोज रही है, वह लंदन में रह रहा है। संवाददाता के मुताबिक  वह लंदन के वेस्ट एंड में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है। द टेलीग्राफ के संवाददाता ब्राउन ने नीरव मोदी से जब पूछा कि आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे, जिसका नीरव ने 'नो कॉमेंट' में जवाब दिया।

इसके बाद ब्राउन ने उसके राजनैतिक शरण को लेकर सवाल किया तो उसनें 'सॉरी नो कॉमेंट' में जवाब दिया। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया, लेकिन अब भी वह गिरफ्त से बाहर है। नीरव मोदी के साथ ही उसका फरार मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के बाद देश छोड़कर भाग गए थे। इन दोनों ने सरकारी बैंक पीएनबी को करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले की चपत लगाई थी। कल ही नीरव मोदी के आलीशान बंगले को तोड़ा गया है।
 

click me!