योगी की कुंभ में डुबकी पर तंज कर घिरे थरूर, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर धोया

By Arjun SinghFirst Published Jan 30, 2019, 1:11 PM IST
Highlights

 कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से संगम में योगी सरकार के मंत्रियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की।' 
 

प्रयागराज में चल रहे कुंभ में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों ने डुबकी पर टिप्पणी कर कांग्रेस के नेता शशि थरूर बुरी तरह घिर गए हैं। कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने योगी कैबिनेट के संगम में डुबकी लगाने पर तंज कसा था कि गंगा मां को साफ भी रखना है और सारे पाप भी वहीं धुलने हैं। लेकिन उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने थरूर के ट्वीट पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।  

शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से संगम में योगी सरकार के मंत्रियों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं। जय गंगा मैया की।' 

गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की! pic.twitter.com/qAmHThAJjD

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor)

इस पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शशि थरूर पर पलटवार करते हुए कहा, 'वह कुंभ का महत्व कैसे समझेंगे? वह जिस माहौल और संस्कृति में पले-बढ़े हैं, वह यह नहीं समझता है। आप लोगों ने कई गलत काम किए हैं इसलिए एक पवित्र डुबकी लगाइए तभी आप अपने पापों के लिए पश्चाताप करने में सक्षम हो सकते हैं।

UP Min SN Singh on Shashi Tharoor's tweet: How will he understand importance of ? Atmosphere he's in,culture he has been brought up in,doesn’t understand this. You people have committed a lot of misdeeds,take a holy dip in Kumbh &you might be able to repent for your sins. pic.twitter.com/Qn3wi9QZ3j

— ANI UP (@ANINewsUP)

हालांकि शशि थरूर की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया और उनकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप भी पाप धोने गए थे शायद?' यूजर ने शशि थरूर की वह तस्वीर भी शेयर की जब वह हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की अस्थियां प्रवाहित कर रहे थे।

पाप धोने तो शायद आप भी गए थे । नहीं? pic.twitter.com/QTsqfWidGZ

— Rita 🇮🇳 (@RitaG74)

sir ,
स्वच्छ गंगा में अपने पाप को धोकर कुछ पापीयों ने गंदा कर दिया है। कृपया retweet करें। pic.twitter.com/O2F6oRxsZG

— Shashank (@pokershash)

एक अन्य यूजर ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की कुंभ मे डुबकी लगाने वाली तस्वीर पोस्ट की। वहीं एक यूजर ने लिखा पापी, गंगा में लोग सिर्फ पाप धोने नहीं बल्कि मां गंगा का आशीर्वाद लेने भी आते हैं लेकिन पापियों को यह बात समझ में आने से रही।

पापी, गंगा में लोग सिर्फ़ पाप धोने नहीं बल्कि माँ गंगा का आशीर्वाद लेने भी आते है लेकिन पापियों को यह बात समझ में आने से रही। https://t.co/T8PDKnenxv

— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra)

एक अन्य यूजर ने राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी का वीडियो शेयर किया जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित कर रहे हैं। 

गंगा तो कभी स्वच्छ रखी नहीं और सारे पापी यहाँ प्रवाह कर दिए । ये भी इस संगम की महिमा है !!
जय राजीव गांधी गंगा ऐक्शन प्लान वाली मैया की !! pic.twitter.com/wBRF6ps1oI

— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor)

शशि थरूर का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी वहां डुबकी लगाने की चर्चा जोरों पर हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में संगम में डुबकी लगाकर अपने कामकाज की शुरुआत कर सकती हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कुछ दिन पहले कुंभ में डुबकी लगाई थी। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने थरूर के बयान को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय जनेऊ पहनने वालों को इसका जवाब देना चाहिए। यह पहली बार नहीं है, जब थरूर की तरफ से ऐसा बयान आया है। वह बार-बार हिंदू विरोधी बातें करते रहे हैं। शशि थरूर ने कुंभ का मजाक उड़ाकर करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने थरूर पर हमला बोलते हुए कहा, 'थरूर साहब को ट्वीट करने के बजाए त्रिवेणी संगम में जाकर स्नान करना चाहिए। हो सकता है उनके जाने, अनजाने पाप धुल जाएं। इसका मजाक उड़ाने से कुछ नहीं होगा। उनके बहुत से ऐसे पाप हैं जो जाने-अनजाने में हैं। बहुत से पाप ऐसे हैं जो कहे-अनकहे हैं।' 

प्रयागराज में चल रहे कुंभ में मंगलवार को योगी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक संगम तट पर हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के बाद यूपी सरकार के सभी मंत्रियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ संगम में डुबकी भी लगाई। 

click me!