#MeToo: सेलेब्रटी स्टाइलिस्ट सपना भावनानी का बिग बी पर हमला, बोली- 'आपका सच बहुत जल्द सामने आएगा'

By Team Mynation  |  First Published Oct 13, 2018, 12:20 PM IST

बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी रह चुकी सपना भावनानी का दावा उन्होंने सेट पर अमिताभ बच्चन के दुर्व्यवहार की कहानियां व्यक्तिगत तौर पर खुद सुनी हैं। 

देश भर में तूफान मचाने वाले #MeToo अभियान की चपेट में बॉलीवुड की बड़ी शख्सियतें भी आती जा रही हैं। अब तक फिल्म निर्माता, गायक, लेखक और सहायक अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। यही नहीं यह तूफान राजनीत और न्यायपालिका में भी दस्तक दे चुका है। 

कई महिलाओं द्वारा निर्देशक साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद उन्हें अपनी फिल्म 'हाउसफुल-4' से हाथ धोना पड़ा। अब इस विवाद में एक और बड़ा नाम आ रहा है। सेलेब्रटी स्टाइलिस्ट और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी सपना भावनानी ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर उनके #MeToo को लेकर लिए गए स्टैंड पर हमला बोला है। साथ ही चेताया है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। 

सपना ने दरअसल बिगबी पर #MeToo अभियान को लेकर दिए बयान के बाद हमला बोला है। अमिताभ बच्चन के #MeToo अभियान पर एक ब्लॉग में दिए जवाब को एक यूजर ने शेयर किया था। इसमें वह कहते हैं, 'किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए या उसके साथ बदतमीजी नहीं करनी चाहिए खासकर कार्यस्थल पर। ऐसे कृत्यों के बारे में जल्द ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए और सही कदम उठाए जाने चाहिए। आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं या कानून की मदद ले सकते हैं।'

उन्होंने कहा था, 'अनुशासन, सामाजिक और नैतिक पाठ्यक्रम प्रारंभिक शैक्षिक स्तर पर अपनाए जाने चाहिए। महिलाएं, बच्चें और हमारे समाज के कमजोर वर्ग सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और उनकी विशेष देखभाल की जानी चाहिए। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारे देश में महिलाएं विभिन्न विभागों में कार्य कर रही हैं। अगर हम उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे तो यह हमारी ऐसी गलती होगी जिसे हम सुधार नहीं पाएंगे।'

इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपना ने बिग बी पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'यह शायद दुनिया का सबसे बड़ा झूठ होगा। सर, पिंक फिल्म रिलीज होकर जा चुकी है और इसी तरह आपकी एक्टिविस्ट की इस इमेज के साथ भी ऐसा होगा। आपका सच बहुत जल्द सामने आएगा।@SrBachchan #Metoo #MeTooIndia #comeoutwomen (SIC).' 

This has to be the biggest lie ever. Sir the film Pink has released and gone and your image of being an activist will soon too. Your truth will come out very soon. Hope you are biting your hands cuz nails will not be enough. https://t.co/gMQXoRtPW3

— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani)

उन्होंने दावा किया, 'मैंने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसी बहुत सारी कहानियां सुनी हैं।' उन्होंने ट्वीट किया, 'बच्चन के यौन दुर्व्यवहार के बारे में मैंने बहुत सी कहानियां पढ़ी हैं और उम्मीद है कि वे महिलाएं जल्द सामने आएंगी।'

Have personally heard so many stories of Bachchan’s sexual misconduct and I I hope those women come out. His hypocrisy is sooooo tired. https://t.co/2BpumLoYlF

— Sapna Moti Bhavnani (@sapnabhavnani)
click me!