malti chauhan death news: फेमस देसी यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मालती के परिवारवालों ने पति और सुसारल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दें, मालती के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे।
नेशनल डेस्क। एक बार फिर फेसम यूट्यूबर की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर की रहने वाली फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मालती चौहान (malti chauhan death) का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। उनकी मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वहीं मौत से कुछ समय पहले ही मालती ने अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी दी थी कि वह मायके से पति के घर यानी सुसराल जा रही हैं। (malti chauhan vlog) वहां उनका पति उन्हें या काटे वह नहीं जानती लेकिन जिस घर को उन्होंने बनवाया है वहां पर रहने का उनका पूरा हक है।
पति और सुसरालियों पर हत्या का आरोप
दरअसल, पूरा मामला संत कबीरनगर के जगदीशपुर गांव का है। जहां मालती चौहान का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिला। जैसे ही खबर गांव वालों को मिली भीड़ इकट्ठा होने लगी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मालती (malti chauhan ka video) के परिवारवालों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने क आरोप लगाया है।
मौत से पहले मालती ने बनाया वीडियो
मौत से चंद घंटे पहले मालती ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें वह कहती नजर आ रही है, सुसराल का घर उन्होंने बनवाया है और उसपर उनका पूरा हक है। वहीं मालती ने वीडियो में कहा था कि अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार उनके पति विष्णु होंगे। आगे कहा कि मैं किसी के लिए अपना चैनल बंद नहीं करुंगी। मैंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने फैंस से सपोर्ट भी मांगा किसी को क्या ही पता था जो मालती लोगों से सपोर्ट मांग रही है वो यूं दुनिया छोड़कर चली जाएगी। आप भी देखिए मालती चौहान का आखिरी वीडियो
आखिर कौन है मालती चौहान ?
मालती चौहान संत कबीर नगर की गरीब परिवार से हैं। उन्होंने देसी स्टाइल में रील बनाना शुरू किया था। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर फेसम हो गईं। यूट्यूब पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। यूट्यूब के जरिए उनकी अच्छी कमाई हो रही है। वह अपने पति के साथ भी वीडियो बनाती थीं लेकिन कुछ समय पहले पति-पत्नी में विवाद हो गया था,बात में मालती ने सबकुछ ठीक होने की बात कही थी लेकिन उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मालती के परिवारवालों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार में बंदूक की नोक पर जबरिया शादी: शख्स ने 10 साल बाद जीता केस, पटना हाईकोर्ट का फैसला