राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए प्रचार के अलग-अलग हथकंडे आजमा रहे हैं। कोई हाथी तो कोई बैलगाड़ी से प्रचार में जुटा है। इसी बीच चुनावी माहौल अपने हक में करने के चक्कर में एक प्रत्याशी ने खुद की ही गाड़ी में आग लगा दी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए प्रचार के अलग-अलग हथकंडे आजमा रहे हैं। कोई हाथी तो कोई बैलगाड़ी से प्रचार में जुटा है। इसी बीच चुनावी माहौल अपने हक में करने के चक्कर में एक प्रत्याशी ने खुद की ही गाड़ी में आग लगा दी और खुद पर हमले का प्रचार कर दिया। पर पुलिसिया पड़ताल में सच सामने आ गया है।
क्या है मामला?
यह मामला राजस्थान के दौसा जिले की महुआ सीट के जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी से जुड़ा हुआ है। प्रत्याशी ने खुद पर हमला होने की बात कही थी। उसी दरम्यान एक वायरल वीडिया में दिख रहा था कि कैंडिडेट आशुतोष और उनके साथियों के कपड़े फटे थे। वीडियो में एक बोलेरो गाड़ी भी दिख रही थी। जिसमें आग लगी हुई थी।
कैंडिडेट ने पुलिस को बताया-मिल रही थी धमकी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु की। प्रत्याशी और उनके समर्थकों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। उन लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ बदमाशों द्वारा कई दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी और उन्हीं बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी कैमरों और कॉल डिटेल में नहीं लगा कुछ हाथ
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कॉल डिटेल वगैरह चेक की तो कुछ भी हाथ नहीं आया। फिर पुलिस कैंडिडेट और उनके समर्थकों की संदिग्ध मानने लगी और उन सभी लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पता चला कि कैंडिडेट और उनके समर्थकों ने तीन-चार दिन पहले यह साजिश रची थी। प्लानिंग के तहत पेट्रोल से गाड़ी को आग लगाई। जिसकी वजह से कैंडिडेट आशुतोष भी थोड़ा झुलसे थे।