फरीदाबाद के नामी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत का आरोप

Aug 13, 2018, 8:02 PM IST

फरीदाबाद के एस्कोर्ट फोर्टिस अस्पताल में लापरवाही के कारण महिला की मौत का आरोप लगा है। डॉक्टर पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक उनकी महिला मरीज बिल्कुल ठीक हो गई थी लेकिन डिस्चार्ज करने से पहले डॉक्टरों ने गलत दवाई दे दी जिससे उनके मरीज की मौत हो गई। वहीं परिजनों के काफी संख्या में इकट्ठे होने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। फिलहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक बिजली का करंट लगने से महिला झुलस गई थी जिसको इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। परिजनों का कहना है कि उनकी महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई थी लेकिन डिस्चार्ज वाले दिन डॉक्टरों ने मरीज की पट्टी बदलने की बात कही और उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा, परिजनों ने बताया कि थोड़ी देर बाद ही एक डॉक्टर ने बाहर आकर उन्हें बताया कि आपकी मरीज को गलती से एनसथिसिया की डोज ज्यादा दे दी गई है, उनका इलाज चल रहा है और थोड़ी देर बाद ही दूसरे डॉक्टरों ने बताया कि उनके मरीज को हार्ट अटैक हो गया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।