जानें कब तक किसानों के खातों में पहुंचेगा पैसा, मोदी सरकार ने की है घोषणा

Published : Feb 03, 2019, 04:07 PM IST
जानें कब तक किसानों के खातों में पहुंचेगा पैसा, मोदी सरकार ने की है घोषणा

सार

 इस फायदा 2 हेक्टेयर ज़मीन रखने वाले किसान उठा सकते है। इस स्कीम में बड़ी जोत रखने वालों किसान भी नहीं आएंगे। सरकार ने बजट में किसानों के लिए 75,000 करोड़ रुपये प्रावधान रखा है।

किसानों के लिए खुशखबरी। अब जल्द ही किसानों के खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके लिए बस एक महीना और इंतजार करना पड़ेगा। केन्द्र सरकार के बजट में घोषणा के बाद अब अगले महीने की एक तारीख से किसानों के खातों कम से कम दो हजार रुपए पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए केन्द्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  

एक फरवरी को बजट में अंतरिम वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया था कि किसानों को प्रति फसल सीजन के हिसाब से प्रति हेक्टेयर 6 हजार रुपए केन्द्र सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। उन्होंने संसद में बताया था कि ये घोषणा पिछले 1 दिसंबर से लागू मानी जानी जाएगी और साल भर में तीन किस्तों में छह हजार रुपए किसानों के खाते में पहुंचेंगे। केन्द्र सरकार ने चुनाव से पहले ये बड़ा ऐलान किया था। हालांकि विपक्षी दलों ने इसे नाकाफी बताया लेकिन किसानों में इस ऐलान को लेकर खुशी है।

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 31 मार्च तक दो हजार रुपए की किस्त मिल जाएगी। इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत किसानों को ये पैसा कैश नहीं मिलेगा बल्कि सीधे उनके खाते में जाएगा। अगर किसान के पास एकाउंट नहीं है तो जल्द ही वह अपना एकाउंट खुला सकता है।

जिन किसानों का पहले से ही रजिस्ट्रेशन है और बैंक एकाउंट है तो उनके खाते में पैसा जल्द आ सकता है। हालांकि इस फायदा 2 हेक्टेयर ज़मीन रखने वाले किसान उठा सकते है। इस स्कीम में बड़ी जोत रखने वालों किसान भी नहीं आएंगे। सरकार ने बजट में किसानों के लिए 75,000 करोड़ रुपये प्रावधान रखा है।

PREV

Recommended Stories

कृष्ण लीलाओं से सजी ‘श्याम की महिमा’: गुरुकृपा विद्या संकुल में भावपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम
लिटल स्कॉलर्स स्कूल, सूरत का वार्षिक उत्सव: प्री-स्कूल बच्चों को ने जापान की 'इकिगाई' से दिया जीवन मूल्यों का संदेश