Farmers protest Noida: इस आश्वसन के बाद नोएडा एक्सप्रेस वे से पीछे हटे किसान

By Anshika TiwariFirst Published Feb 8, 2024, 8:01 PM IST
Highlights

Farmer Protesr Noida Today: राजधानी दिल्ली कूच किए हुए उत्तर प्रदेश के अन्नदाताओं का धरना खत्म हो गया है। वहीं जाम से कराह रहे नोएडा को 6 घंटे बाद राहत मिली अगर किसानों का धरना समाप्त ना होता तो महाजाम की स्थिति हो जाती। दिल्ली से लेकर नोएडा तक लोग जाम से परेशान रहे। 
 

नेशनल डेस्क। अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे यूपी के किसानों का नोएडा एक्सप्रेसवे (noida expressway) से धरना खत्म हो गया है। तकरीबन छह घंटे बाद महाजाम खुल सका। दिल्ली से लेकर नोएडा तक लोग जाम से जुझते रहे। सड़क पर गाड़ियां रेंगती रही। वहीं जानकारी के अनुसार,किसानों ने नोएडा कमिश्नर से आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म किया। 

मसले को सुलझाने के लिए बनाई जाएगी कमेटी

जानकारी के अनुसार,किसानों के मसले को सुलझाने के लिए नोएडा कमिश्नर की निगरानी में कमेटी गठित की जाएगी। एक हफ्ते के अंदर किसानों और प्राधिकरण की बात कराई जाएगी। इस बातचीत में शासनस्तर के मंत्री भी शामिल होंगे। गौरतलब है, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया था। ड्रोन कैमरे के साथ क्रेन-बुलडोजर से निगरानी रखी जा रही थी। हालांकि बावजूद इसके दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम  लगा कई रूट्स डायवर्ट किए गए। चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई। वहीं पुलिस लगातार किसानों से प्रदर्शन खत्म करने के लिए संपर्क में थी। 

सड़कों पर क्यों उतरे अन्नदाता ?

बता दें, किसान संगठन पिछले साल दिसंबर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित जमीनों के एवज में बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मांगो को मनवाने के लए किसान संगठनों ने 7 फरवरी को किसान महापंचायत बुलायी थी वह 8 फरवरी को यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था। 

ये भी पढ़ें- 'मिशन 24' से पहले PM मोदी ने शेयर किया विजन,बताया क्यों जरूरी मोदी 3.0?

tags
click me!