mynation_hindi

'भारत माता की जय' बोलने पर फारूक अब्दुल्ला से मस्जिद में बदसलूकी

Published : Sep 09, 2018, 12:38 AM IST
'भारत माता की जय' बोलने पर फारूक  अब्दुल्ला से मस्जिद में बदसलूकी

सार

पूर्व सीएम बोले, 'अगर सिरफिरे लोगों को लगता है कि फारूक डर जाएगा तो उनकी गलती है। मुझे 'भारत माता की जय' कहने से कोई नहीं रोक सकता।' 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ कश्मीर की एक मस्जिद में बदसलूकी की गई। वह बकरीद की नमाज पढ़ने मस्जिद में पहुंचे थे। उनके आने से लोग भड़क गए। उनके सामने कश्मीर की 'आजादी' के नारे लगाए गए। बताया जाता है फारूक के साथ धक्कामुक्की भी हुई। कुछ लोगों ने उन पर जूते भी उछाले। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में फारूक अब्दुल्ला ने  'भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारे लगाए थे।

"

इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, 'अगर सिरफिरे लोगों को लगता है कि फारूक डर जाएगा तो उनकी गलती है। मुझे 'भारत माता की जय' कहने से कोई नहीं रोक सकता।' उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों के इस रवैये मुझे फर्क नहीं पड़ता। भारत आगे जा रहा है और कश्‍मीर को भी अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। उन्हें अगर ऐसा करना था तो दूसरा वक्त चुनते। नमाज के वक्त ऐसा करना सही नहीं था।' 

फारूक ने कहा, 'अब भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण बातचीत का वक्त आ गया है। नफरत से बाहर निकलने की जरूरत है। यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और और यहां रहने वाले लोगों का है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर ये समझते हैं कि ऐसे आजादी आएगी तो मैं इनको कहना चाहता हूं कि पहले बेगारी, बीमारी और भुखमरी से आजादी पाओ।' 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण