नहीं देना डबल टोल टैक्स तो तुरंत करें KYC Fastag,जानें ऑनलाइन प्रोसेस

By Anshika TiwariFirst Published Feb 29, 2024, 12:36 PM IST
Highlights

fastag kyc update online:नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। केवाईसी की आखिरी तारीख 29 फरवरी यानी आज है। ऐसे में अगर आपने फास्टैग की केवाईसी नहीं की है तो बता दें ये काम जल्द से जल्द ये Kyc करवा लीजिए। 
 

fastag kyc update online:1 मार्च से देश के कई नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। इन्हीं में से एक है। फास्टैग केवाईसी (Fatag KVC)। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (NHAI) ने फास्टैग केवााईसी को अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नही है इसकी लास्ट डेट आज 29 फरवरी को है। अगर आपने डेडलाइन के अंदर फास्टैग केवाईसी नहीं करवा पाते हैं तो दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है। वहीं 1 मार्च से बिन केवाईसी वाले फास्टेग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

 FASTag Kyc न कराने से होगी मुश्किल

अगर आप 29 फरवरी तक फास्टैग केवाईसी नहीं कराते हैं तो एकाउंट में बैलेंस होने के बाद भी आप उसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे। दरसल, वह व्हीकल वन फास्टैग पहल के तहत NHAI ने अब फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य बनाने का फैसला लिया है। वहीं जनता के लिए टोल एक्सपिरिंयस को बेहतर बनाने के लिए Kyc अपडेट पर जोर दिया जा रहा है। अगर आफ फास्टैग केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो इससे आपको ही परेशानी होगी। टोल पर डबल टैक्स और नकद देना पड़ सकता है। इन सबसे बचने के लिए जल्द से जल्द फास्टैग केवाईसी कराएं।  

ऑनलाइन फास्टैग के जरूरी डॉक्यमेंट्स 

आप घर बैठे ही ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत आपको पड़ेगी। 

अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निकाल कर रख लें।

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड,आधार कार्ड,पासपोर्ट का यूज आप आईड प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं।

एक एड्रेस भी जरूर होना चाहिए।

आखिर में एक पासपोर्ट साइज फोटो 

ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी अपडेट कैस करें ?

सबसे पहले आपको बैंक से जुड़ी फास्टैग से जुड़ी वेबसाइट पर जाएं।

इस बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP से लॉगिन करें।

अब MY Profile को सिलेक्ट करें और फिर KYC पर क्लिक करें।

अब वहां पर मांगी गई सारी जानकारी फिल करें और सबमिट करें।

KYC के लिए आरसी,एड्रेस प्रूफ,पासपोर्ट और फोटो को अटैच करें।

इसके बाद  आपका फास्टैग केवाईसी हो जाएगा।

आपको केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे गाड़ी की आर-सी, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच करना होगा। 

ये भी पढ़ें- UPUMS Nursing Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर UP में निकली भर्ती, ऐसे करें एप्लाई

tags
click me!