वाराणसी में डेटोनेटर विस्फोट कर पिता-पुत्र की हत्या

वाराणसी में डेटोनेटर विस्फोट कर पिता-पुत्र की हत्या

dhananjay Rai |  
Published : Sep 09, 2018, 12:30 AM IST

घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर पचराव गांव में आज सुबह अपनी दुकान के बाहर चारपाई डाल कर सो रहे पिता पुत्र की ब्लास्ट कर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्याकांड में आईईडी ब्लास्ट का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जता रही है। 

वाराणसी में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां बदमाशों ने अपनी दुकान के बाहर सो रहे पिता-पुत्र की डेटोनेटर विस्फोट कर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर पचराव गांव में आज सुबह अपनी दुकान के बाहर चारपाई डाल कर सो रहे पिता पुत्र की ब्लास्ट कर हत्या कर दी गई। पुलिस प्रथम दृष्टया इस हत्याकांड में आईईडी ब्लास्ट का इस्तेमाल किए जाने की आशंका जता रही है। माना जा रहा है जो डेटोनेटर हत्या में उपयोग किया गया है वह सोनभद्र में पहाड़ तोड़ने के लिए उपयोग में लाया जाता है। वहीं, इस हत्या के बाद गांव में तनाव तनाव को देखते हुए 12 थानों की फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है।

फिलहाल फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। जिले के और भी आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड पर जाम करने की भी कोशिश की है। SSP का कहना है प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा समझ आ रहा है। फिलहाल मौके पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस के अलावा स्वाट टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स
03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत
03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?
03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा
03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ
03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान
03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?
03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन
04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई