श्रीलंका धमाकों के मास्टरमाइंड के पिता और दो भाइयों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया

By Team MyNationFirst Published Apr 28, 2019, 2:37 PM IST
Highlights

श्रीलंका सेना के 10,000 जवान ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार धमाकों के आरोपी इस्लामिक संगठनों के सदस्यों की धरपकड़ के लिए चला रहे हैं बड़ा अभियान। 

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद से सेना का आतंकियों के सफाए का अभियान जारी है। श्रीलंकाई सेना ने ईस्टर हमलों के मास्टरमाइंड के दोनों भाइयों और पिता को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने उनके रिश्तेदार और पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। 

एजेंसी के अनुसार, चार पुलिस सूत्रों ने बताया कि जेनी हाशिम, रिलवान हाशिम और उनका पिता मोहम्मद हाशिम को शुक्रवार को पूर्वी तट पर सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए। इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया था, जिसमें काफिरों के खिलाफ हर मोर्च पर जंग लड़ने का ऐलान किया गया था।

JUST IN: Father, two brothers of suicide bombings mastermind killed during gun battle on east coast on Friday - relative, police sources pic.twitter.com/4nUOhUwxAj

— Reuters India (@ReutersIndia)

श्रीलंका में पिछले सप्ताह ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद से आईएसआईएस संदिग्धों की धरपकड़ जारी है। अभी तक करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन विस्फोटों में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे। 

उधर, इन धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता जाहरान हाशिम के बहनोई नियाज शरीफ ने रॉयटर्स को बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है उसमें जाहरान के पिता और दोनों भाई हैं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया में चल रहे स वीडियो में वो तीन लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें 15 लोगों के साथ सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। इस वीडियो में ये तीनों काफिरों को मारने और मरने की बात कह रहे हैं। 

ईस्टर हमलों के बाद से ही श्रीलंका में हाई अलर्ट है। श्रीलंकाई सेना के 10,000 जवान इन हमलों के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे स्थानीय इस्लामिक समूहों के सदस्यों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं। 

click me!