mynation_hindi

यूपी के अमरोहा में फाज़िल ने की बहन की सौत की हत्या

 
Published : Aug 09, 2018, 02:54 PM IST

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी फाजिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  उसकी गिरफ्तार के प्रयास कर रही है। 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा शाहीन नाम की एक महिला की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक शाहीन की शादी रफीक नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। दरअसल शाहीन के पति ऱफीक की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली शादी शहबाज नाम की महिला से कई साल पहले हुई थी लेकिन इस शादी के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं थी। जिसके बाद उसने अपने एक रिस्तेदार के बच्चे को गोद लिया था। बाद में रफीक का मन बदला और उसने एक दूसरी महिला शाहीन से कोर्ट में शादी कर ली। जब रफीक के पहली पत्नी के भाई फाजिल को उसकी शादी के बारे में जानकारी हुई तो गुस्से में आकर उसने शाहीन की हत्या कर दी। 
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी फाजिल के खिलाफ मुकदमा दर्जकर  उसकी गिरफ्तार के प्रयास कर रही है। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई