आपस में ही भिड़े कर्नाटक के कांग्रेसी विधायक, बैठक से भी चार एमएलए नदारद

By Team MyNation  |  First Published Jan 21, 2019, 1:12 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस की आपसी तकरार इतनी बढ़ गई है कि उसके विधायक आपस में ही मारपीट पर उतारु हो गए हैं। पार्टी में टूट की आशंका से इन विधायकों को बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में रखा गया है। जहां पर दो विधायकों में इतना जबरदस्त झगड़ा हुआ कि मारपीट की नौबत आ गई। इसमें से एक विधायक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मामला खुल न जाए इसलिए रिसॉर्ट और अस्पताल के आस पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। 

कर्नाटक में कांग्रेस की मुसीबत सतह पर आने लगी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में दो विधायक जे.एन.गणेश और आनंद सिंह आपस में जबरदस्त मारपीट हुई। जिसके बाद आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

टूट के डर से कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों को शुक्रवार से ही बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में रखा गया है।  बताया जा रहा है कि वहीं पर बेल्लारी जिले के कम्पली विधानसभा क्षेत्र से विधायक जे एन गणेश के साथ हुई झड़प के बाद होसपेट से विधायक आनंद सिंह के बीच झगड़ा हो गया। दोनों का विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि आनंद सिंह पर एक बोतल से हमला किया गया। जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई है। 

हालांकि कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक सरकार में वरिष्ठ मंत्री डी के शिवकुमार ने इन खबरों को खारिज किया कि आनंद सिंह पर हमला हुआ। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं।
शिवकुमार ने कहा कि कोई हमला नहीं हुआ। सिंह के सिर पर बोतले मारने की कोई घटना नहीं हुई। यह फर्जी खबर है। हर कोई साथ है। पूरी कांग्रेस एकजुट है।

लेकिन बताया जा रहा है कि विधायक आनंद सिंह की आंखें काली पड़ गई हैं और उन्हें काफी चोट आई है। 

उनका झगड़ा जेएन गणेश से हुआ। जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की योजना बना रहे हैं। 

पुलिस ने बताया कि उसे इस बाबत अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यहां तक कि कांग्रेस विधायकों को भी अस्पताल के भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है। 

इस बीच खबर यह भी है कि रविवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चार कांग्रेसी विधायक पहुंचे ही नहीं। कांग्रेस ने इन विधायकों को नोटिस जारी किया है। 
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में 80 में से 76 विधायक ही पहुंचे। 
जिसके बाद पार्टी ने इन चारों विधायकों को नोटिस जारी किया है. पार्टी ने जिन विधायकों को नोटिस भेजा उनमें रमेश जरकीहोली, बी नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमताहल्ली शामिल हैं। 

click me!