कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का विमान मिग 21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत की आशंका

Published : Feb 27, 2019, 11:36 AM IST
कश्मीर के बडगाम में वायुसेना का विमान मिग 21 क्रैश, दोनों पायलटों की मौत की आशंका

सार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को देखते हुए विमानों की अक्सर आवाजाही होती रहती है। लेकिन पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से हवा में चहलकदमी और बढ़ा दी गई है।

श्रीनगर-- भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 जम्मू-कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर कलान गांव में क्रैश हो गया है। कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 21 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के थोड़ देर बाद ही एक धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा।

इस बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। यात्री विमानों को कुछ देर के लिए अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को देखते हुए विमानों की अक्सर आवाजाही होती रहती है। लेकिन पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से हवा में चहलकदमी और बढ़ा दी गई है।


पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से किए गए हवाई हमले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। बता दें कि बीते 20 दिनों में भारत के 5 विमान क्रैश हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली