अलविदा: फिल्म स्टार इरफान खान का निधन,शोक में डूबा बॉलीवुड, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

By Team MyNationFirst Published Apr 29, 2020, 2:53 PM IST
Highlights

एक सप्ताह पहले ही उनकी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का निधन जयपुर में हुआ था और कोरोना लॉकडाउन के कारण वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। इरफान खान ने केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने बॉलीवुड से लेक हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया।

मुंबई। जाने माने अभिनेता और पदमश्री पुरस्कार विजेता इरफान खान का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 53 साल के थे और कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे थे। इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था और इसके बाद वह लंदन इलाज कराने गए थे और कुछ समय पहले ही भारत लौटे थे। वह अपने पीछे पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान छोड़ गए हैं।

एक सप्ताह पहले ही उनकी 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का निधन जयपुर में हुआ था और कोरोना लॉकडाउन के कारण वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। इरफान खान ने केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्होंने बॉलीवुड से लेक हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया। मंगलवार को उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज सुबह उन्होंने इस दुनिया से विदा लिया। हाल में इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई थी।

अप्रैल 2019 में उनका इंग्लैंड में कई महीनों तक इलाज चला, इस दौरान उन्होंने केवल निर्देशक होमी अदजानिया की 'एंग्रेज़ी मीडियम' में काम किया। उनके बारे में फिल्म निर्मात सुधीर मिश्रा ने कहा कि कैंसर की बीमारी के बाद इरफान ने कहा कि उन्हें जिंदगी की कीमत मालूम चल गई है।  उनकी मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का सोशल मीडिया में तांता लगा है। चाहे उनके प्रशंसक या फिर फिल्म उद्योग कोरोना लॉकडाउन के कारण हर कोई उन्हें सोशल मीडिया में अपने शब्दों में श्रद्धांजलि दे रहा है।

हॉलीवुड की फिल्मों में लोहा मनवा चुके हैं इरफान

जयपुर में 7 जनवरी 1967 को जन्में इरफान खान बालीवुड की 30 से अधिक फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने 1984 को एनएसडी से कोर्स करने के बाद फिल्म उद्योग में कदम रखा। उन्होंने छोटे पर भी काम किया और उसके बाद कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके साथ ही इरफान ने हॉलीवुड में भी काम किया। उन्होंने ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम किया। उन्हें भारत सरकार ने 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दी श्रद्धांजलि

इरफान खान को बॉलीवुड के साथ ही देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और रंगमंच की दुनिया को एक बड़ी क्षति हुई है। उन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा उनकी आत्मा को शांति मिले। राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।

click me!