mynation_hindi

यूपी में कोरोना संक्रमण के बीच जनता को मिलेगी राहत,जानें किन जिलों में मिलेगी राहत

Published : Apr 29, 2020, 02:17 PM IST
यूपी में कोरोना संक्रमण के बीच जनता को मिलेगी राहत,जानें किन जिलों में मिलेगी राहत

सार

राज्य में कोरोनोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या दो हजार से पार हो गई है। हालांकि इस बीच राज्य की जनता के लिए राहत की खबर आई है। क्योंकि यूपी की योगी सरकार राज्य में लॉकडाउन के बीच लोगों का राहत देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रीन जोन में  गतिविधियों शुरू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।  

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को लॉकडाउन से अब राहत मिलेगी। हालांकि ये राहत ग्रीन और ओरेंज जोन में रहने वालों को ही मिलेगी।  हालांकि इस बीच राज्य में संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार हो गई है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने के संकेत दिए हैं।

राज्य में कोरोनोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या दो हजार से पार हो गई है। हालांकि इस बीच राज्य की जनता के लिए राहत की खबर आई है। क्योंकि यूपी की योगी सरकार राज्य में लॉकडाउन के बीच लोगों का राहत देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रीन जोन में  गतिविधियों शुरू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि 3 मई के बाद औद्योगिक इकाइयों को कैसे शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए।

राज्य में अब तक 15 जिले हैं और पिछले 28 दिनों में यहां कोरोनोवायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इन जिलों में अंबेडकरनगर, अमेठी, बलिया, देवरिया, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं। वहीं राज्य में अभी तक कोरोनावायरस के 2053 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 462 मरीज बीमारी से उबर गए हैं जबकि 34 लोगों की मौत जानलेवा बीमारी से हुई है। से अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में संक्रमितों की संख्या 31 हजार पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31000 से पार हो गई है। देश में 31332 दर्ज किए गए हैं जबकि 22629 मामले सक्रिय हैं वहीं 7695 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 1000 पार हो गई है।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे