mynation_hindi

आग का गोला बनी चलती बस, सात लोगों के मौत

Published : Aug 05, 2019, 09:47 AM IST
आग का गोला बनी चलती बस, सात लोगों के मौत

सार

बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी और तभी रास्ते में डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। अभी तक इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पटना। बिहार के पूर्णिया में यात्रियों से भरी एक आग का गोला बन गयी। बस के फ्यूल टैंक में आग लगने से बस में सवार कई लोगों की मौत हो गयी। बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी और तभी रास्ते में डिवाइडर से जोरदार टक्कर के बाद बस के फ्यूल टैंक में आग लग गई। अभी तक इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 20 से 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जिसके बाद बस को आग की लपटों ने घेर लिया। बस में करीब चालीस सवारियां थी। हालांकि अभी तक कितने लोगों की मौत हुई इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा लोग इसमें झुलसे हैं। कई लोगों की बस के भीतर ही जलने से मौत हो गयी। आग लगने के बाद कई लोगों ने बस के सीसे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। 

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ये स्लीपर बस थी और जिसमें कई यात्री ऊपर के बर्थ पर सो रहे थे। ज्यादातर ऊपर की बर्थ पर सो रहे यात्री बस से नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।

वहीं कई यात्री शीशा तोड़कर बस से निकल पाए। बस में आग की खबर से पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी और ये एक निजी कंपनी की बस थी।

बस पूरी तरह से जल चुकी है। दुर्घटना के वक्तस बस में 45 लोग सवार थे और इनमें से सात लोगों की झुलसने से मौत हो गई। जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन कर रहा है। बाकि की अभी जांच चल रही है। इस हादसे में 20 से 25 यात्री घायल हैं।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण