mynation_hindi

हरियाणा के बहादुरगढ़ में अपराधियों ने फिरौती के लिए सुपर मार्केट पर बरसाई गोली, कस्टमर जख्मी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Published : Jul 30, 2018, 12:16 PM IST

बहादुरगढ़ में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक सुपर मार्केट स्टोर के सामने जमकर गोलियां बरसाई। दुकान पर की गई फायरिंग में दुकान में सामान खरीदने आया एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला देर रात का है। रात के समय करीब 9 बज कर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ के प्रेम नगर स्थित श्री कान्हा सुपर मार्केट में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। बदमाशों ने पहले तो सुपर मार्केट स्टोर के मालिक को धमकी भरा पत्र थमाया और इसके बाद बाहर निकलकर स्टोर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बहादुरगढ़ के सेक्टर 2 निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप घटना के समय दुकान के अंदर सामान खरीद रहा था। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि जब गोली लगी तो प्रदीप दुकान के अंदर मौजूद था। सुपर मार्केट स्टोर के मालिक  को जो पर्ची बदमाशों ने  पकड़ाई थी उस पर्ची में  मालिक से 20 लाख रुपए  की फिरौती मांगी गई है। जिसमें  नीतू दाबोदा  और पारस गैंग का हवाला देकर  तिहाड़ जेल में बंद गौरव उर्फ मोंटी तक  पैसे पहुंचाने  की बात लिखी गई है। इतना ही नहीं पत्र में  पैसे नहीं पहुंचाने पर  जान से मारने की धमकी  भी दी गई है। इस पत्र में गोली चलाने की वारदात को महज ट्रेलर बताया गया है और पैसे नहीं मिलने पर खामियाजा भुगतने की भी बात लिखी गई है। हम आपको बता दें कि  नीटू दाबोदा  बहादुरगढ़  का कुख्यात  बदमाश था। जिसे कई साल पहले  दिल्ली पुलिस  के एनकाउंटर में  मार गिराया गया था। लेकिन  अब उसी गैंग के  सदस्य  बहादुरगढ़ में  दहशत फैला कर  फिरौती मांगने के लिए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 2 दिन पहले भी बहादुरगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित है रेड होटल होटल  के मैनेजर को  फिरौती मांगने के लिए ही गोली मार दी गई थी। 
 

बहादुरगढ़ में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक सुपर मार्केट स्टोर के सामने जमकर गोलियां बरसाई। दुकान पर की गई फायरिंग में दुकान में सामान खरीदने आया एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला देर रात का है। रात के समय करीब 9 बज कर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ के प्रेम नगर स्थित श्री कान्हा सुपर मार्केट में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। बदमाशों ने पहले तो सुपर मार्केट स्टोर के मालिक को धमकी भरा पत्र थमाया और इसके बाद बाहर निकलकर स्टोर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान बहादुरगढ़ के सेक्टर 2 निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप घटना के समय दुकान के अंदर सामान खरीद रहा था। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि जब गोली लगी तो प्रदीप दुकान के अंदर मौजूद था। सुपर मार्केट स्टोर के मालिक  को जो पर्ची बदमाशों ने  पकड़ाई थी उस पर्ची में  मालिक से 20 लाख रुपए  की फिरौती मांगी गई है। जिसमें  नीतू दाबोदा  और पारस गैंग का हवाला देकर  तिहाड़ जेल में बंद गौरव उर्फ मोंटी तक  पैसे पहुंचाने  की बात लिखी गई है। इतना ही नहीं पत्र में  पैसे नहीं पहुंचाने पर  जान से मारने की धमकी  भी दी गई है। इस पत्र में गोली चलाने की वारदात को महज ट्रेलर बताया गया है और पैसे नहीं मिलने पर खामियाजा भुगतने की भी बात लिखी गई है। हम आपको बता दें कि  नीटू दाबोदा  बहादुरगढ़  का कुख्यात  बदमाश था। जिसे कई साल पहले  दिल्ली पुलिस  के एनकाउंटर में  मार गिराया गया था। लेकिन  अब उसी गैंग के  सदस्य  बहादुरगढ़ में  दहशत फैला कर  फिरौती मांगने के लिए लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 2 दिन पहले भी बहादुरगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित है रेड होटल होटल  के मैनेजर को  फिरौती मांगने के लिए ही गोली मार दी गई थी। 
 

03:36लॉकडाउन के दौरान खुली शराब की दुकानों पर दिल्ली सरकार ने लगाया एक अनोखा टैक्स03:37विदेशों में फंसे भारतीयों की लिए खुशखबरी, जल्द वापस लाया जाएगा उनको भारत03:16आरबीआई ने की बैठक, एक बार फिर बढ़ेगी ईएमआई देने की डेडलाइन?03:49जान के साथ-साथ अब कोरोना के चलते नौकरियों पर भी मंडराया खतरा03:10इरफान के बाद ऋषि कपूर भी छोड़ गए दुनिया का साथ03:46बॉलीवुड ही नहीं, समाज में एक अकेलापन छोड़ गए इरफान03:41क्या इस बार भी एक बार फिर बढ़ेगा लॉकडाउन, या 3 मई को मिलेगी राहत?03:39पीएम मोदी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कुछ राज्यों ने कहा बढ़ाया जाए लॉकडाउन04:03कोरोना के चलते उत्तर भारत में 20 साल के सबसे कम स्तर पर पहुंचा प्रदूषण03:01पालघर मॉब लिंचिंग में 110 लोग गिरफ्तार, सीएम ठाकरे ने कहा होगी कठोर कार्रवाई