बुधवार को चेन्नई में होगी भाजपा और एआईडीएमके की बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

By Team MyNationFirst Published Mar 4, 2019, 4:59 PM IST
Highlights

तमिलनाडू में भाजपा और एआइएडीएमके के बीच आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन के बाद आगामी बुधवार को चेन्नई में अहम बैठक होगी। इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है।

तमिलनाडू में भाजपा और एआइएडीएमके के बीच आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन के बाद आगामी बुधवार को चेन्नई में अहम बैठक होगी। इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही चुनावी वादों और रणनीति के लिए फैसला किया जाएगा। राज्य में दोनों दलों के बीच में गठबंधन होने के बाद ये पहली बैठक है।

असल में राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा और पीएमके के साथ अलग-अलग गठबंधन किया है। इस गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें एआईडीएमके के खाते में आयी हैं। राज्य में 39 और पुडुचेरी की एक संसदीय सीट है। इसमें से पांच पर भाजपा और सात पर पीएमके चुनाव लड़ेगी। जबकि बाकी बची हुई सीटों पर एआईडीएमके चुनाव लड़ेगी। वहीं इस गठबंधन में शामिल पीएमके के नेता एस. रामदास को राज्यसभा में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएमके भाजपा नेतृत्व वाले सात दलों के गठबंधन में शामिल थी। उसने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और धर्मपुरी सीट पर जीत हासिल की थी।

Union Minister&BJP leader Piyush Goyal in Thoothukudi, Tamil Nadu: On March 6, we will have a grand meeting of BJP-AIADMK-PMK alliance near Chennai. PM Modi will attend the meeting along with Tamil Nadu CM, Deputy CM, the PMK leaders and several other leaders will share the stage pic.twitter.com/UDJjlP7lnR

— ANI (@ANI)

भाजपा ने भी आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और कन्याकुमारी सीट जीती थी। भाजपा और पीएमके के साथ गठबंधन करके अन्नाद्रमुक ने विपक्ष पर बढ़त हासिल करने के साथ ही राज्य की 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दोनों पार्टियां एआईडीएमके को समर्थन देंगी। राज्य में द्रमुक और काग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है। जिसमें ज्यातातर सीटों पर द्रमुक चुनाव लड़ेगी। राज्य में आगामी लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा, एआइएडीएमके और पीएमके के बीच गठबंधन हुआ है। तमिलनाडु भाजपा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दी। गोयल ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पीएमके के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

click me!