First National Creators Award 2024: महिला कंटेंट क्रिएटर के आगे भर आया पीएम मोदी का गला, झुककर किया नमन

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 8, 2024, 3:19 PM IST
Highlights

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में पैर छूने की परंपरा बन गई है। परंतु संस्कृति और कला जगत में पैर छूने के अलग मायने होते हैं, लेकिन मैं इससे बहुत डिस्टर्ब हो जाता हूं जब खासकर कोई बेटी....। ये कहते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उनका आवाज भर्रा गई।

नई दिल्ली। यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों के लिए जाने जाते हैं। उनकी दृढ़ता का लोहा देश ही नहीं विदेशों की सरकारें भी मानती है। लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आए जब वह भावुक हो गए। उनका गला भर्रा गया, आंखें गीली हो गईं, आवाज थम गई। लोग इसे उनकी भावुकता मानते हैं। ऐसा ही एक वाकया 08 मार्च को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स समारोह के दौरान घटा। जब एक कंटेट क्रिएटर्स के आगे प्रधानमंत्री न केवल झुक कर नमन किए बल्कि भावुकता में उनका गला भी भर आया। अपने प्रधानमंत्री के इस भावुक क्षण के गवाह बने लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें भावुकता से बाहर निकाला। उसके बाद आगे का कार्यक्रम हुआ।

 

स्टोरीटेलर कैटेगरी अवार्ड के दौरान आया भावुक क्षण
इसी दौरान बेस्ट स्टोरीटेलर कैटेगरी में कीर्तिका गोविंदासामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। कीर्तिका गोविंदासामी जब मंच पर अवार्ड लेने पहुंची तो उन्होंने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहा, परंतु पीएम मोदी ने ससम्मान उन्हें न केवल पैर छूने से रोका बल्कि खुद भी उनके सामने झुक कर जमीन का पैर छूते हुए नमन किया। 

पीएम मोदी ने कहा, "राजनीति में पैर छूने की परंपरा बन गई है"
खड़े होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में पैर छूने की परंपरा बन गई है। परंतु संस्कृति और कला जगत में पैर छूने के अलग मायने होते हैं, लेकिन मैं इससे बहुत डिस्टर्व हो जाता हूं जब खासकर कोई बेटी....। ये कहते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उनका आवाज भर्रा गई। इस मौके के साक्षी बने लोगों ने तालियां बजाकर पीएम मोदी को भावुकता के सागर से बाहर निकाला। 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए पीएम मोदी द्वारा दर्शाए गए इस सम्मान की हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। कार्तिका वाले प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। 

20 कैटेगरी के 23 क्रिएटर्स को दिया गया अवार्ड 
दिल्ली का भारत मंडपम में 08 मार्च को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 कैटेगरी में 23 क्रिएटर्स को ये अवॉर्ड प्रदान किया। पीएम मोदी ने मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत का अवॉर्ड दिया। कलांबे ने पीएम मोदी के साथ सफाई अभियान में काम करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर उन्होंने कहा कि साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर प्रकार की सफाई में काम आ सकते हैं। आगामी चुनाव में भी बड़ी सफाई होने वाली है। 

 

पीएम मोदी ने कहा, "काशी में शिव के बिना कुछ नहीं चलता"
पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए इस तरह के अवार्ड समारोह का आयोजन पहली बार किया गया है। इससे क्रियेटर्स को मोटिवेशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज महाशिवरात्रि भी है। मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ भी नहीं चलता है। भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के रचनाकार माने गए हैं। उन्होंने कहा कि देश आपको बड़ी आशा से देख रहा है। आपका कंटेंट पूरे भारत में जबरदस्त इंपेक्ट क्रियेट कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के बारे में बताया था। 

जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड
श्रीमद्भागवत कथा वाचक के रूप में पापुलर सुश्री जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया गया। जबकि कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड गायिका मैथिली ठाकुर को मिला।

National Creators Awards honour the creativity and innovative spirit of our youth. It acknowledges their unparalleled contributions across diverse fields, celebrating young minds who dare to think differently and pave new paths. I congratulate all the awardees! pic.twitter.com/4LCDDGT9rv

— Narendra Modi (@narendramodi)

 

अवार्ड के लिए 10 लाख लोगों ने किया वोट 
पीएम मोदी के साथ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। इसके बाद वोटिंग राउंड हुआ। जिसमें करीब 10 लाख लोगों ने वोट किए। वोटिंग के नतीजों के आधार पर तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स और 20 भारतीय विजेताओं का चुनाव किया गया।

इन कैटेगरीज में मिले इन्हें अवॉर्ड

कैटगरी     अवार्ड विजेता
डिसरप्टर अवॉर्ड रणवीर अल्लाहाबादिया
बेस्ट स्टोरी राइटर कीर्तिका गोविंदसामी
सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर अमन गुप्ता
ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड पंक्ति पांडेय
सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर जया किशोरी
एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर नमन देशमुख
कल्चरल एम्बेसेडर मैथिली ठाकुर
इंटरनेशनल प्रोड्यूसर ड्रू हिक्स
ट्रैवल प्रोड्यूसर कामिया जानी
क्लीनलीनेस एम्बेसेडर मल्हार कलांबे
टेक क्रिएटर गौरव चौधरी
हेरिटेज फैशन आइकन जाह्नवी सिंह
मोस्ट क्रिएटर मेल आरजे रौनक
मोस्ट क्रिएटर फीमेल  श्रद्धा
फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर कविता सिंह
एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर नमन देशमुख
गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर निश्चय
बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर अरिंदमन
बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर पियूष पुरोहित
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर अंकित बैयनपुरिया

 

ये भी पढ़ें....

Rajasthan News: कोटा में शिव बारात में हुई ऐसी घटना की संकट में पड़ गई 14 बच्चों की जिंदगी, पहुंचे ओम बिड़ला

click me!