डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े: देश में पहली बार एक ही दिन में करीब 11 हजार नए मामले

By Team MyNation  |  First Published Jun 12, 2020, 2:13 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के चार बड़े  राज्यों में कोरोना से हालत खराब हैं। क्योंकि इन राज्यों में साठ फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में सबसे खराब हालत महाराष्ट्र की है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं गुजरात के बाद तमिलनाडु और दिल्ली के हालात खराब हैं।
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पिछले 24 घंटे में पहली बार कोरोना के मामले 11 हजार के करीब पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 396 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 297,535 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में अब तक 1, 47195 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8498 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य  मंत्रालय का कहा है कि देश में रिकवरी रेट 49.47 फीसदी तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के चार बड़े  राज्यों में कोरोना से हालत खराब हैं। क्योंकि इन राज्यों में साठ फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में सबसे खराब हालत महाराष्ट्र की है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं गुजरात के बाद तमिलनाडु और दिल्ली के हालात खराब हैं।

महाराष्ट्र में करीब एक लाख कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं और अब राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य में राज्य में कुल 97648 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 47980 मामले सक्रिय हैं वहीं 46078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में 3590  लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गई है।

तमिलनाडु और दिल्ली जारी है कोरोना का कहर

महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली और तमिलनाडु में कोरोना कहर जारी है। इन दोनों राज्यों में कोरोना से हालात खराब हो गए हैं। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,716 हो गई है वहीं 17,662 लोग इस बीमारी से उबर गए हैं। जबकि दिल्ली में अब तक 34687 मामले सामने आ चुके हैं और 20871 मामले सक्रिय हैं जबकि 12731 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं। वहीं दिल्ली में अब तक 1085 मौत हो गई है। 

click me!