जेल में विदेशी कैदियों की अजब गजब डिमांड,किसी को चिकन तो किसी को चाहिए ब्रांडेड वाइन

Published : Jul 23, 2019, 10:02 AM IST
जेल में विदेशी कैदियों की अजब गजब डिमांड,किसी को चिकन तो किसी को चाहिए ब्रांडेड वाइन

सार

अब इन विदेशी मूल के लोगों की ऊलजलूल मांगों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। ये विदेशी कैदी अपनी मांगों को लेकर जेल में हंगामा भी कर चुके हैं। हालांकि नाक में दम रहे इन विदेशी कैदियों के लिए प्रशासन ने एक तरकीब निकाली और इन सबको अलग अलग कर दिया। हालांकि जेल प्रशासन भी इन्हें नहीं रखना चाहता है। लिहाजा इन दूतावासों से संपर्क कर इन्हें इनके देश भेजने की कोशिश कर रहा है।

जेल में बंद विदेशी कैदियों की डिमांड सुनकर तो लगता है कि वह जेल में बल्कि किसी बार या फिर रेस्टोरेंट में हैं। जेल में किसी कैदी को चिकन मटन तो किसी को ब्रांडेड वाइन चाहिए। इन कैदियों के इन नखरों से जेल प्रशासन भी परेशान है। लेकिन इन कैदियों की मुरादें तो पूरी नही हो सकती है। लिहाजा दाल, सब्जी और रोटी में ही गुजारा करना पड़ रहा है। फिलहाल जेल प्रशासन इन कैदियों को इनके देश भेजने के लिए इनके दूतावासों से संपर्क कर रहा है।

असल में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने कई तरह के ऑपरेशन शुरू किए थे। जिसमें कई विदेशी नागरिक भी पकड़े गए खासतौर से नाइजीरिया मूल के कई नागरिक अवैध रूप से रहने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज गए थे। लेकिन अब इन नाइजरियाई नागरिकों को जेल में चिकन मटन और दारू चाहिए। गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी के आदेश के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-10 चलाया जिसमें जिले में रह रहे अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर शिकंजा कसते हुए 31 नाइजीरियाई मूल के लोगों को गिरफ्तार किया। ये विदेशी भारत में वीजा लेकर आए थे, लेकिन वीजा अवधि खत्म होने के बावजूद यहीं पर रह रहे थे। लिहाजा इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन अब इन विदेशी मूल के लोगों की ऊलजलूल मांगों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है।

ये विदेशी कैदी अपनी मांगों को लेकर जेल में हंगामा भी कर चुके हैं। हालांकि नाक में दम रहे इन विदेशी कैदियों के लिए प्रशासन ने एक तरकीब निकाली और इन सबको अलग अलग कर दिया। हालांकि जेल प्रशासन भी इन्हें नहीं रखना चाहता है। लिहाजा इन दूतावासों से संपर्क कर इन्हें इनके देश भेजने की कोशिश कर रहा है। इन विदेशी कैदियों में कुछ के पास वीजा नहीं है तो कुछ अवैध गांजा और ड्रग्स रखने के आरोप में बंदी तो कुछ ने पिछले दिनों नोएडा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की थी।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली