दबंग गुड्डू पंडित को मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता

By Team MyNation  |  First Published Jun 28, 2019, 9:54 AM IST

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व विधायक गुड्डू पंडित को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वह दो बार विधायक रह चुके हैं। गुड्डु का पुराना विवादित इतिहास है। उन्हें बीएसपी कार्यकर्ताओं से बदसलूकी के आरोप में निष्कासित किया गया है। 
 

लखनऊ: दबंग पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कार्रवाई की है। उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है। वह इस लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से बीएसपी उम्मीदवार थे।  गुड्डू के साथ उनके भाई मुकेश शर्मा को भी निकाल दिया गया है। 

गुड्डू पंडित बुलंदशहर के डिबाई से और मुकेश शर्मा शिकारपुर से बीएसपी के विधायक रह चुके हैं। वे 2007 से 2012 तक बीएसपी में और 2012 से 17 तक समाजवादी पार्टी के विधायक रहे। 2017 के चुनाव से पहले विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करने की वजह से उन्हें समाजवादी पार्टी ने निष्कासित कर दिया था।

बहुजन समाज पार्टी की गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) जिला इकाई ने दोनों भाइयों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। 

बीएसपी की जिला गौतमबुद्ध नगर इकाई के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह ने इस संबंध में पार्टी की तरफ से आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करके इन दोनों के निष्कासन की सूचना दी है। 

गुड्डु पंडित नोएडा के गिझौड गांव के मूल निवासी हैं। उनका असली नाम श्रीभगवान पंडित है। लेकिन उन्हें गुड्डू पंडित के नाम से ही ज्यादातर लोग जानते हैं। 

उनको इससे पहले 2012 में भी बीएसपी से निकाला गया था। साल 2017 के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की कोशिश की, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। 

click me!