चार लुटेरे और तीन मिनट, बैंक में हो गई 38 लाख की लूट

By Team MyNationFirst Published Aug 28, 2019, 8:20 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक ये लूट की घटना जिले के छज्जापुर में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हुई है। ये बैंक कस्बे के बीचों बीच में है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार नकाबपोश चार बदमाश बैंक में जैसे ही बैंक में घुसे, वहां अफरा-तफरी मच गई। दो बदमाश बैंक में घुस गए थे, जबकि दो बैंक के गेट पर खड़े हो गए थे और लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे। बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने बैंक के गार्ड पर भी फायरिंग की, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई।

लखनऊ। राज्य के अम्बेडकरनगर जिले के टांडा इलाके में लूट की एक वारदात सामने आई है जहां चार बदमाशों ने महज तीन मिनट में 38.37 लाख की लूट कर दी और इसके बाद बाद नकाबपोश बदमाश ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम ने जिले की सीमा को सील करवा दिया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। फिलहाल इस मामले में चार पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये लूट की घटना जिले के छज्जापुर में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हुई है। ये बैंक कस्बे के बीचों बीच में है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चार नकाबपोश चार बदमाश बैंक में जैसे ही बैंक में घुसे, वहां अफरा-तफरी मच गई। दो बदमाश बैंक में घुस गए थे, जबकि दो बैंक के गेट पर खड़े हो गए थे और लगातार हवाई फायरिंग कर रहे थे।

बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने बैंक के गार्ड पर भी फायरिंग की, लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाशों ने ट्रेजरी वैन से बैंक में लाए गए रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इस पूरी घटना को होने में महज तीन मिनट लगे और बदमाश बैंक का 38.37 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाश बाइक में बैठकर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकलने। हर कोई इस लूट को लेकर चर्चा कर रहा क्योंकि उन्होंने तीन में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

बैंक में लूट की घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र कई थाना की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आईजी अयोध्या डॉक्टर संजीव गुप्ता और आजमगढ़ डीआईजी मनोज तिवारी ने घटनास्थल पर पंहुचकर पूछताछ बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की। फिलहाल एसपी ने कोतवाल प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह व चौकी इंजार्च छज्जापुर राधेश्याम तिवारी सहित पांच को निलंबित कर दिया है। 

click me!