mynation_hindi

दारोगा जी कबूतर हो गए हैं चोरी, लिख दो एफआईआर

Published : Aug 28, 2019, 08:14 AM IST
दारोगा जी कबूतर हो गए हैं चोरी, लिख दो एफआईआर

सार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौक के विक्टोरिया उपकेंद्र पर एक लाइनमैन अरसे से कबूतर पाल रहा था। उसके पास करीब 45 कबूतर थे, लेकिन सोमवार को अचानक 35 कबूतर गायब हो गए। कहां गए किसी को नहीं मालूम था। कबूतर भी ऐसे थे जो दिनभर उड़ान भरने के बाद यहां वापस आते थे। इसके बाद लाइनमैन को चोरी का शक हुआ और उसने उनकी तलाश शुरू की लेकिन जब कबूतर कहीं नहीं मिले तो आखिरकार उसने पुलिस से गुहार लगाई।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति के कबूतर चोरी हो गए। इसके बाद ये व्यक्ति सीधी थाने पहुंचा और कबूतर को बरामद करने की गुहार लगाने लगा। इसके बाद पुलिस ने कई घटों की मशक्कत के बाद उसके कुछ कबूतर वापस दिलाए। ये कबूतर पक्षी बाजार में बेचे जा रहे थे। जहां पुलिस ने दबिश देकर कबूतरों को बरामद कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौक के विक्टोरिया उपकेंद्र पर एक लाइनमैन अरसे से कबूतर पाल रहा था। उसके पास करीब 45 कबूतर थे, लेकिन सोमवार को अचानक 35 कबूतर गायब हो गए। कहां गए किसी को नहीं मालूम था। कबूतर भी ऐसे थे जो दिनभर उड़ान भरने के बाद यहां वापस आते थे।

इसके बाद लाइनमैन को चोरी का शक हुआ और उसने उनकी तलाश शुरू की लेकिन जब कबूतर कहीं नहीं मिले तो आखिरकार उसने पुलिस से गुहार लगाई। कई घंटे की छानबीन के बाद पुलिस ने नक्खास के चिड़िया बाजार से उसके 19 कबूतर बरामद करवा लिए। 

लाइनमैन के कबूतरों की खोज के लिए एक एसआई और दो कॉन्स्टेबल ने कई घंटे मेहनत की और उसके बाद नक्खास के चिड़िया बाजार पहुंचे। वहां हर दुकान पर पूछताछ की। इस दौरान लाइनमैन ने एक दुकान पर 15 तो दूसरी पर अपने 4 कबूतर पहचान लिए। पुलिस ने जब दोनों दुकानदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही कोई ये कबूतर बेच गया था, हालांकि इसके बाद भी लाइनमैन के 16 कबूतरों का पता नहीं चल सका।

PREV

Recommended Stories

79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान