एलओसी पर बढ़ा तनाव; स्नाइपर हमलों में 4 दिन में 4 जवान शहीद

By Gursimran SinghFirst Published Nov 13, 2018, 3:25 PM IST
Highlights

पाकिस्तान की ओर से चारों हमले जम्मू संभाग में लाइन ऑफ कंट्रोल पर किए गए हैं। पाकिस्तान की ओर से पीओके में स्पेशल स्नाइपर तैनात किए जाने की खबरें हैं। 


जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन लगातार जारी है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पाकिस्तान की ओर से स्नाइपर हमलों से भारतीय जवानों  को निशाना बना रहा है।

 चार दिन में सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं जबकि एक पोर्टर भी मारा गया है। इस घटना के बाद से एलओसी और सीमा पर तनाव बढ़ गया है। 

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम मेंढर में कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी पर पाक सेना ने बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसमें लांस नायक एंटोनी सेबस्टियन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बचाया नहीं जा सका। 34 साल के एंटोनी केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे।  

इससे पहले, रविवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी स्नाइपर ने सेना के जवान को गोली मार दी थी। शहीद जवान की पहचान महाराष्ट्र में नासिक जिले के श्री रामपुर गांव निवासी नाइक गोसावी केशव सोमगीर (29) के रूप में हुई। सोमगीर के परिवार में पत्नी यशोदा गोसावी हैं।

शनिवार को सांबा जिले के मावा-राजपुरा इलाके के निवासी 21 वर्षीय राइफलमैन वरुण कत्तल को पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली से शहीद हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान भी घायल हो गए। इससे एक दिन पहले अखनूर सेक्टर में ऐसे ही हमले में सेना के एक पोर्टर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से पीओके में स्पेशल स्नाइपर तैनात किए गए हैं। उन्हें भारतीय सेना को निशाना बनाने का जिम्मा दिया गया है। 

खास बात यह है कि पाकिस्तान की तरफ से चारों हमले जम्मू संभाग में लाइन ऑफ कंट्रोल पर किए गए हैं। इस बीच, सोमवार को पठानकोट में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने साफ किया था कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत पर सेना भी माकूल ढंग से जवाब दे रही है।

देखिए कश्मीर में आतंकवाद और स्नाइपर हमलों पर क्या बोले सेना प्रमुख - 

"

 

 

click me!