mynation_hindi

दिल्ली हवाई अड्डे से 15 नवंबर से उड़ान होगी प्रभावित, जानें वजह

Published : Oct 04, 2018, 10:43 AM IST
दिल्ली हवाई अड्डे से 15 नवंबर से उड़ान होगी प्रभावित, जानें वजह

सार

राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा।

राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा। इससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एक सूचना में यह जानकारी दी गई है।

डायल द्वारा परिचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है। इसमें तीन हवाई पट्टियां हैं। 

रनवे 27-09 को अगले महीने मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा। अन्य दो हवाई पट्टियां 11-29 और 10-28 परिचालन में रहेंगी।

वित्त वर्ष 2017-18 में इस हवाई अड्डे से 6.35 करोड़ यात्रियों ने उड़ान पकडी। प्रतिदिन याहं 1,300 विमान रवाना होते हैं और उतरते हैं। 

एक बयान में डायल ने कहा कि वह हवाई पट्टी 27-09 को मरम्मत के लिए बंद करने की योजना बना रहा है। इस हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 15 नवंबर, 2018 से 13 दिन के लिए किया जाएगा। 

डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 उड़ानें कम रवाना हो सकेंगी और 50 ही उड़ानें कम उतर सकेंगी। 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश