ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अतीशी मारलेना की शिकायत पर मुश्किल में घिर चुके हैं. मारलेना ने शिकायत की थी कि गंभीर के पास दिल्ली से दो क्षेत्रों का वोटर आई डी कार्ड है.
गौतम गंभीर एक बार फिर चुनाव आयोग के सामने कटघरे में खड़े हैं. पहले दो वोटर आईडी कार्ड रखने से विवादों में आए गंभीर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है कि उन्होंने बिना चुनाव आयोग से इजाजत लिए दिल्ली के जंगपुरा इलाके में पब्लिक मीटिंग और रोड शो किया. इस आशय जिला चुनाव अफसर ने दिल्ली पुलिस से गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. इस शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
ईस्ट दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अतीशी मारलेना की शिकायत पर मुश्किल में घिर चुके हैं. मारलेना ने शिकायत की थी कि गंभीर के पास दिल्ली से दो क्षेत्रों का वोटर आई डी कार्ड है.
अब एक बार फिर उनके खिलाफ दिल्ली में चुनाव अधिकारी ने मामला दर्ज करने के लिए कहा है. शिकायत में कहा गया है कि गौतम गंभीर ने मॉडल कोड ऑफ कंडेक्ट का उल्लंघन किया है. गंभीर ने बिना चुनाव आयोग को सूचित किया दिल्ली के जंगपुरा इलाके में पब्लिक रैली की और रोड शो निकाल कर प्रचार किया है.
इससे पहले आप की उम्मीदवार की शिकायत पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में क्रिमिनल कम्प्लेंट दर्ज की गई है. आतिशी ने दावा किया है कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली के करोल बाग और राजिंदर नगर इलाके से अलग-अलग वोटिंग कार्ड मौजूद है. लिहाजा ऐसी स्थिति में गौतम गंभीर को खिलाफ मामला साबित होने पर एक साल तक की सजा सुनाई जा सकती है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक इलेक्टोरल रोल में गलत जानकारी देने के लिए जेल की सजा का प्रावधान है. अतीशी ने गंभीर अपराध हैशटैग के साथ गौतम गंभीर के खिलाफ इस शिकायत का ट्वीट भी किया है.
अतीशी की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि ईस्ट दिल्ली के वोटर अपना मत गंभीर गौतम को देकर उसे खराब न करें क्योंकि इस मामले में गंभीर को चुनाव आयोग डिसक्वॉलिफाई कर सकती है.
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेट स्टार गौतम गंभीर पिछले महीने ही भाजपा में शामिल हुए हैं. खासबात है कि गौतम गंभीर दिल्ली से सबसे अमीर लोकसभा उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव आयोग की दी जानकारी के मुताबिक गंभीर की कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये की है. इससे पहले ईस्ट दिल्ली से बीजेपी नेता महेश गिरी कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद सिंग लवली और आप की आतिशी से मुकाबला करने की तैयारी कर रहे थे.