राज्य में पिछले दिनों राज्य के सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए सियासी दांवपेच में उलझे रहे। जबकि राजधानी जयपुर में सरकारी विभागों के मुताबिक पिछले 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 60 लोगों की मौत हुई है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य के 32 जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज मिले हैं। वहीं राज्य की राजधानी जयपुर में रोजाना 3 संक्रमितों की मौत हो गई है। लेकिन अब जयपुर में खुलासा हुआ है कि पिछले 21 दिनों में जयपुर में कोरोना संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है। लेकिन इसमें से 37 मरीजों की लाश गायब है। क्योंकि जयपुर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं है कि ये लाशें कहां है। क्योंकि नगर निगम के श्मशान घाट में 23 मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया है।
राज्य में पिछले दिनों राज्य के सीएम अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए सियासी दांवपेच में उलझे रहे। जबकि राजधानी जयपुर में सरकारी विभागों के मुताबिक पिछले 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के कारण 60 लोगों की मौत हुई है। जबकि इनके शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के मुताबिक जयपुर में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की रिपोर्ट आपस में मेल नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जयपुर में पिछले 21 दिनों में कोरोना से 60 लोगों की मौत हुई है और जबकि नगर निगम के आंकड़े बता रहे हैं कि श्मशान घाट में महज 23 मरीजों का अंतिम संस्कार किया गया है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक 1 से 20 अगस्त तक कोरोना से 60 मौतें हुई हैं। जबकि नगर निगम का कहना है कि इस अवधि में 23 शवों का ही अंतिम संस्कार किया गया है। लिहाजा सवाल उठ रहे हैं कि 37 शव कहां गए। राजधानी में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार आदर्श नगर श्मशान और घाटगेट कब्रिस्तान में ही किया जाता है।