सुरक्षित सीट के 'वरदान' के लिए रांची पहुंचे तेज प्रताप तो झारखंड सरकार ने करा दी एफआईआर

By Team MyNationFirst Published Aug 29, 2020, 11:31 AM IST
Highlights

तेज प्रतापप अपने लिए सुरक्षित सीट की मांग को लेकर लालू के दरबार में पहुंचे थे। क्योंकि माना जा रहा है कि उनके खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ेगी।  जिसके बाद तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करना उन्हें महंगा पड़ गया है। तेज प्रताप ने रांची में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। वहीं तेज प्रताप के खिलाफ रांची में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने के लिए चुटिया थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं तेज प्रतापप अपने लिए सुरक्षित सीट की मांग को लेकर लालू के दरबार में पहुंचे थे। क्योंकि माना जा रहा है कि उनके खिलाफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय चुनाव लड़ेगी।  जिसके बाद तेज प्रताप की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

फिलहाल इस मामले में तेज़ प्रताप और उनके समर्थकों के खिलाफ रांची में रिपोर्ट दर्ज की गई है। असल में अपने पिता से मिलने रांची आए तेज़ प्रताप यादव के खिलाफ कोरोना के लिए जारी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।  जानकारी के मुताबिक तेज़ प्रताप ने बिहार से झारखंड आने और जाने के अनुमति नहीं ली थी। लिहाजा  राज्य सरकार के आदेश के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। तेज प्रताप  यादव रांची की रिम्स में चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से मिलने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने और उनके समर्थकों ने होटल कैपिटल रेसीडेंसी में रात गुजारी थी।

वहीं जिला प्रशासन ने पहले होटल संचालक और होटल मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन जब मामला बढ़ा तो दबाब में तेज प्रताप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। हालांकि इस मामले के तूल पकड़ता देख तेज़ प्रताप पटना के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक तेज़ प्रताप यादव के पास बिहार से झारखंड आने और जाने को लेकर किसी तरह की अनुमति नहीं थी। लिहाजा लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर तेज प्रताप को आरोपी बनाया गया है।  राज्य सरकार का कहना है कि नियमों के उल्लंघन करने को लेकर तेज प्रताप को दोषी माना गया है औह इसके बाद रांची के चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।  

click me!