mynation_hindi

जनरल हुड्डा की रिपोर्ट को लोकसभा चुनाव में हथियार बनाएंगे राहुल?

Published : Mar 31, 2019, 06:54 PM ISTUpdated : Mar 31, 2019, 06:55 PM IST
जनरल हुड्डा की रिपोर्ट को लोकसभा चुनाव में हथियार बनाएंगे राहुल?

सार

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल डीएस हुड्डा की राष्ट्रीय सुरक्षा पर तैयार की गयी रिपोर्ट को अपना हथियार बनाएंगे। आज जनरल हुड्डा ने अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप दी है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल डीएस हुड्डा की राष्ट्रीय सुरक्षा पर तैयार की गयी रिपोर्ट को अपना हथियार बनाएंगे। आज जनरल हुड्डा ने अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंप दी है। पिछले महीने ही राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए जनरल हुड्डा को इस पैनल का प्रमुख बनाया था। हालांकि उस वक्त ये अफवाह थी कि हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है। लेकिन बाद में हुड्डा ने इन अफवाहों को खारिज कर कहा था कि वह सिर्फ रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद हुड्डा ने कहा कि मेरे नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक पैनल का गठन किया था और इस पर राष्ट्रीय सुरक्षा पर स्ट्रेटेजी डॉक्युमेंट तैयार किया है। जिसके आज उन्हें सौंप दिया गया है। हालांकि सवाल ये उठता है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के वक्त ही इस पैनल का गठन क्यों किया। जबकि इस पर पैनल का गठन पहले भी किया जा सकता था। लेकिन ऐन चुनाव से पहले इस तरह के पैनल के गठन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में इस पैनल की रिपोर्ट को चुनाव में अपना हथियार बनाएगी। क्योंकि पैनल ने जो रिपोर्ट तैयार कि है उसमें मौजूदा सरकार की सुरक्षा को लेकर कमियों पर सवाल उठाए गए हैं।

जाहिर है कि इस रिपोर्ट को चुनावी हथियार बनाने में पार्टी पीछे नहीं रहेगी। असल में जनरल हुड्डा पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो थे और उन्हीं के नेतृत्व में स्ट्राइक की गयी थी। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर ये सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें आतंकियों के कैंपों पर हमला किया गया था। हालांकि हुड्डा अब रिटायर हो गए हैं। वहीं करीब एक महीने पहले पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हुड्डा के नेतृत्व में एक पैनल का गठन किया था।

अब इस रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया गया है और आज उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राहुल गांधी ने लिखा है कि लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड डीएस हुड्डा और उनकी टीम ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक समग्र रिपोर्ट सौंपी है, जिसे उन्होंने मुझे सौंपा है। इस पूरी रिपोर्ट को लेकर पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर चर्चा की जाएगी। 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण