उत्तर प्रदेश के घोसी में सातवें और आखिरी चरण का मतदान होने बाकी है। लेकिन यहां अखिलेश और मायावती के सामने अजीब स्थिति पैदा हो गई है। उनका आधिकारिक प्रत्याशी यौन शोषण के एक मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया है।
घोसी: पूर्वी उत्तर प्रदेश का घोसी संसदीय क्षेत्र इन दिनों खबरों में है। यहां महागठबंधन का प्रत्याशी अतुल राय गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए है।
अतुल पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिससे बचने के लिए वह गायब हो गए हैं। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस राय के पीछे पड़ गई और उसे दबोचने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।
इस घटनाक्रम के बाद घोसी के मतदाता परेशान हैं। क्योंकि उनका प्रत्याशी प्रचार के लिए दिख ही नहीं रहा है। अतुल राय की वजह से बसपा सपा के महागठबंधन के सामने असहज स्थिति पैदा हो गई है।
वहीं उनके सामने खड़े बीजेपी के उम्मीदवार हरिनारायण राजभर पूरे इलाके में घूम घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार का कहीं पता ही नहीं है।
वाराणसी की एक लड़की ने अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि राय अपनी पत्नी से मिलाने के लिए उसे अपने घर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया।
इस मामले में राय के खिलाफ एक मई को मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत ने अतुल की गिरफ्तारी के लिए गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है। पुलिस उन्हें दबोचने के लिए मऊ और आस-पास के जिलों में दबिश दे रही है।