दिल्ली में बेकाबू एसयूवी ने 9 लोगों को कुचला, एक लड़की की मौत

By Team MyNation  |  First Published Nov 15, 2018, 10:34 AM IST

राजधानी दिल्ली के मीरा बाग इलाके में हुई इस घटना अफरातफरी मच गई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर सवार ने कुल 9 लोगों को कुचला. जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

नई दिल्ली-- बाहरी दिल्ली के मीरा बाग यातायात सिग्नल के पास बुधवार को एक तेज एसयूवी कार अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए।

राजधानी दिल्ली के मीरा बाग इलाके में हुई इस घटना अफरातफरी मच गई। इस हादसे में फॉर्च्यूनर सवार ने कुल 9 लोगों को कुचला. जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

साढ़े आठ बजे के करीब हुए हादसे में फॉर्च्यूनर ने एक ई-रिक्शा, एक बाइक सवार, एक साईकि‍ल सवार और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। फिर एक कैब ड्राइवर ने किसी तरह फॉर्च्यूनर कार को रुकवाया।

 

: Driver of an SUV lost control over the vehicle & hit a cycle, a scooty, a motorcycle, a rickshaw, & a minibus near Meera Bagh in Pashchim Vihar, today. One person died & eight people including the SUV driver received injuries. More details awaited. pic.twitter.com/IZBfTpCBp5

— ANI (@ANI)

इस हादसे में सड़क पर पैदल चल रही 16 साल की सीमा नाम की एक लड़की की मौत घटनास्थल पर हो गई। सीमा अपनी बहन सुमन के साथ काम से लौटकर घर जा रही थी।

 फॉर्च्यूनर कार सवार को भी चोट आई है। उसे भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फॉर्च्यूनर कार सवार आरोपी की पहचान दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर 65 वर्षीय केके भरिया के रूप में हुई है।

शाम के वक्त भरिया फिजियोथैरेपी कराकर घर लौट ही रहे थे कि उनसे कार का ब्रेक नहीं लग पाया। जिसके चलते ये हादसा हुआ हालांकि, आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि उनकी गाड़ी की रफ्तार कम थी। गाड़ी के ब्रेक फेल होने के चलते ये हादसा हुआ।
 

click me!