दिल्ली के वसंत कुंज में फैशन डिजाइनर माला लखानी का मर्डर घर में मिलीं दो लाशें

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

नई दिल्ली--दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर हत्या कर दी गई है। दोनों की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई। मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या की गई है। 

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

 

Delhi: 53-year-old fashion designer and her servant found murdered in her house in Vasant Kunj last night, three people arrested; Police investigation underway pic.twitter.com/XYSKL9lbjt

— ANI (@ANI)

बताया जा रहा है कि हत्या का कराण उसकी मालकिन यानी माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया। मालकिन की चीख सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो उसे भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया।
 

click me!