दिल्ली के वसंत कुंज में फैशन डिजाइनर माला लखानी का मर्डर घर में मिलीं दो लाशें

Published : Nov 15, 2018, 10:12 AM IST
दिल्ली के वसंत कुंज में फैशन डिजाइनर माला लखानी का मर्डर घर में मिलीं दो लाशें

सार

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

नई दिल्ली--दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर हत्या कर दी गई है। दोनों की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई। मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों की हत्या की गई है। 

पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल अनवर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी राहुल अनवर मृतक पैशन डिजायनर महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था|

 

बताया जा रहा है कि हत्या का कराण उसकी मालकिन यानी माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी। इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया। मालकिन की चीख सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो उसे भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली