घर में रखा है सोना तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सरकार बना रही है नया नियम

By Team MyNationFirst Published Jul 31, 2020, 12:14 PM IST
Highlights

देश में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और इस साल अब तक सोने के भाव में अब तक 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।

नई दिल्ली। अगर आपने अपने घर में सोना रखा है और इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है तो आने वाले दिनों इसको लेकर आपकी मुश्किलें बढ़ सकीत हैं। क्योंकि अब घर में रखे सोने की जानकारी सरकार को देने होगी। अब सरकार इसके लिए नया नियम लाने जा रही जिसके तहत गैर-कानूनी रूप से रखे गये सोने के बारे में जानकारी देनी होगी। 

असल में सरकार का मानना है कि देश में लोगों के घरों में करीब 25,000 टन सोना रखा है और इसका एक बड़ा हिस्सा गैर-कानूनी तौर पर घरों में रखा गया सोना है। अब भारत में घरों में रखे गैर-कानूनी तौर पर रखे गए सोने के लिए एमनेस्टी प्रोग्राम यानी आम-माफ़ी कार्यक्रम की योजना पर विचार कर रही है। इसके जरिए सरकार चाहती है कि टैक्स चोरी पर लगाम लगे और ​देश में सोने की आयात पर निर्भरता कम हो। इस योजना के तहत सरकार लोगों से अपील करेगी कि वो गैर-कानूनी रूप से घरों में रखे सोने की जानकारी टैक्स विभाग को जानकारी दें। इसके लिए ये भी हो सकता है कि लोगों को पेनाल्टी देनी पड़े। अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कानून प्रक्रिया से गुजरना होगा।

सोने की कीमतों में आ रही है तेजी

देश में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और इस साल अब तक सोने के भाव में अब तक 30 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में कई देशों की सरकारें राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। जिसके बाद बुलियन मार्केट में तेजी देखने को मिलेगी। फिलहाल एजेंसी ने सोने की कीमत का भाव 2,300 डॉलर प्रति आउंस लगाया है।

click me!