खुशखबरी: कम हो रहा है कोरोना कहर, बढ़ी रिकवरी

By Team MyNation  |  First Published Jun 2, 2020, 8:55 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रिकवरी दर बढ़ रही है हालांकि मंत्रालय ने इस बात पर भी चिंता जताई कि देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 4,835 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि इसके बाद देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,818 तक पहुंच गई।
 

नई दिल्ली। कोरोना का  कहर देश में कम हो रहा और देश में इस घातक बीमारी से मरीजों में रिकवरी बढ़ी है। फिलहाल देश में कोरोना से रिवकरी दर 50 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटों में कम से कम 4,835 मरीज ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,818 तक पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में रिकवरी दर बढ़ रही है हालांकि मंत्रालय ने इस बात पर भी चिंता जताई कि देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 4,835 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि इसके बाद देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 91,818 तक पहुंच गई।

मंत्रालय का कहना है कि देश में रिकवरी में इजाफा हुआ है। जो कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को कम करते हैं। देश में मौजूदा समय में रिवकरी दर 48.19 प्रतिशत तक पहुँच गई है जबकि 18 मई को यह 38.29 फीसदी थी जबकि 3 मई को यह 26.59 फीसदी थी।  वहीं अगर अप्रैल की बात करें तो ये काफी कम थी और 15 अप्रैल को ये 11.42 फीसदी थी। वर्तमान में देश में 93,322 मामले सक्रिय हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की मृत्यु दर में बदलाव आया है और ये कम हुई है।

वर्तमान में मृत्यु दर 2.83फीसदी है जबकि 18 मई को यह 3.15 फीसदी थी और  3 मई को यह 3.25 फीसदी थी।  इसके साथ ही 15 अप्रैल को 3.30 फीसदी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश में 38,37,207 नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि केवल रविवार को 1,00,180 नमूनों का परीक्षण किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि दुनिया में मृत्यु दर 6.19 फीसदी है वहीं फ्रांस में सबसे अधिक 19.35 फीसदी है जबकि बेल्जियम 16.25 फीसदी, इटली में 14.33फीसदी और इंग्लैंड में 14.07 फीसदी है।
 

click me!