केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46791 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 587 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं देश में कुल मामले 75,97,064 तक पहुंच गए हैं और वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,48,538 है।
नई दिल्ली। ऐसा लगा रहा है कि देश में कोरोना का तांडव थमने वाला है। फिलहाल देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से फिलहाल राहत मिलती दिख रही है। वहीं देश में तीन महीने में पहली बार 47 हजार से भी कम कोरोना के मामले मिले हैं। वहीं कोरोना के मामलों में दिन-प्रतिदिन राहत मिलती दिख रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,791 नए मामले सामने आए हैं और इसे दौरान देश में 587 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में पहली बार देश में कोरोना के मामले 24 घंटे में 50 हजार के पार हुए थे। वहीं तीन महीने के बाद देश में कोरोना के मामले 50 हजार से नीचे पहुंचे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46791 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 587 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं देश में कुल मामले 75,97,064 तक पहुंच गए हैं और वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,48,538 है। जबकि देश में अब तक 67,33,329 लोग कोरोना को मात देकर इस बीमारी से उबर गए हैं। सोमवार को ही कोरोना से उबरने वालों की संख्या में करीब 70 हजार की बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि दुखद बात ये ही देश में अब तक कोरोना से 1,15,197 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों में पिछले एक महीने में गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई है। फिलहाल भारत के लिए राहत की बात ये है कि दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश होने के बावजूद भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या सबसे कम है। इसके साथ ही रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे आगे है।