खुशखबरी: त्योहारी सीजन में 36 फीसदी तक बढ़ेगी घरों की मांग

By Team MyNationFirst Published Oct 15, 2020, 8:01 PM IST
Highlights

असल में रियल स्टेट सेक्टर में तेजी को लेकर विश्वास जताया जा रहा है और बाजार में में ब्याज दरें कम हैं। सरकार की तरफ से स्टैम्प ड्यूटी ओर रजिस्ट्रेशन चार्ज में कटौती की गई है। इसके साथ ही डेवलपर्स भी इस समय कई त्योहारी ऑफर्स मुहैया करा रहे हैं।

नई दिल्ली। आगामी त्योहारी सीजन में रियल स्टेट में भी तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि कोरोना संकटकाल में रियल स्टेट सेक्टर में प्रापर्टी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। लिहाजा माना जा रहा है कि त्योहारों को देखते हुए इस सेक्टर में इसकी मांग बढ़ेगी। फिलहाल आरबीआई ने विश्वास जताया है कि अगले वित्तीय सत्र में अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से उभरने वाली अर्थव्यवस्था होगी। फिलहाल वर्तमान में हाउसिंग लोन पर ब्याज दरें कम होने के साथ ही राज्य सरकारें स्टैम्प ड्यूटी ओर रजिस्ट्रेशन चार्ज भी कम ले रही हैं।

असल में रियल स्टेट सेक्टर में तेजी को लेकर विश्वास जताया जा रहा है और बाजार में में ब्याज दरें कम हैं। सरकार की तरफ से स्टैम्प ड्यूटी ओर रजिस्ट्रेशन चार्ज में कटौती की गई है। इसके साथ ही डेवलपर्स भी इस समय कई त्योहारी ऑफर्स मुहैया करा रहे हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि दूसरी तिमाही में आवासीय घरों की बिक्री में इजाफा हुआ है। हालांकि इस दौरान देश में कोरोना का संकट था। फिलहाल देश में घर खरीदारों का लुभाने के लिए डेवलपर्स भी लगातार नए ऑफर दे रहे हैं और त्योहारी सीजन को देखते हुए वो कई तरह की पेशकश कर रहे हैं। हालांकि ऑफर्स एक सीमित समय के लिए ही हैं।

डेवलपर्स की रणनीति है कि जब हाउसिंग मार्केट में पर्याप्त तेजी आ जाएगी तो इन ऑफर्स को वापस ले लिया जाएगा। बाजार के जानकारों का कहना है कि हैदराबाद में यह रियल स्टेट सेक्टर में 20 से 24 फीसदी के बीच तेजी आ सकती है और कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में करीब 30 से 35 फीसदी का इजाफा होगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 27 से 31 फीसदी तक बिक्री बढ़ने की उम्मीद की जा रही है जबकि पुणे में 34 फीसदी तक बिक्री बढ़ सकती। इसके अलावा चेन्नई में 20 से 25 फीसदी और कोलकाता में 30 फीसदी तक घरों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
 

click me!